कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी पॉप्युलर स्पोर्ट बाइक कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) का अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है. ऐसे में बाइक को कावासाकी निंजा 300 (2022) एडिशन के नाम से पेश किया गया है. नई कावासाकी निंजा 300 की डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इस बाइ को नए कलर पैटर्न और नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है, जिससे बाइक दिखने में रिफ्रेश लुक में नजर आती है.


Kawasaki Ninja 300 (2022) एडिशन तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह कलर ऑप्शन हैं- लाइम ग्रीन, कैंडी ग्रीन और एबॉनी हैं. बता दें कि लाइम ग्रीन और कैंडी लाइम ग्रीन डुअल-टोन रंग हैं. साथ ही साइड पैनल और फ्यूल टैंक पर अपडेटेड ग्राफिक्स मिलते हैं. एबोनी (डीप ब्लैक कलर) एक मोनो-टोन शेड है और बॉडी पैनल पर हरे और ग्रे रंग की स्ट्रिप्स के साथ आता है.


Kawasaki Ninja 300 (2022) की कीमत 
कावासाकी निंजा 300 (2022) एडिशन की कीमत 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी ने कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है. यह कावासाकी की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है, जिसकी सीधी टक्कर टीवीएस अपाचे आरआर 310, BMW G 310 R, Honda CB350 जैसी बाइक्स से मानी जा रही है.


Kawasaki Ninja 300 (2022) के स्पेसिफिकेशन्स  
परफॉर्मेंस की बात करें, तो Kawasaki Ninja 300 2022 एडिशन में 296cc पैरलेल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 11,000 RPM पर 38.4 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. साथ ही 10,000 RPM पर 26.1 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. 


बाइक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और इसमें एक असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है. इसके रियर व्हील में 37 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा. बाइक के रियर और फ्रंट में ड्यूल-चैनल ABS के साथ पेटल डिस्क ब्रेक सपोर्ट दिया गया है.


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI