New Updated TVS Apache: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माताओं में से एक टीवीएस मोटर (TVS Motors) जल्द ही भारत में अपनी बेहद पॉपुलर बाइक अपाचे (Apache) का एक अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली ह. इस नई मोटरसाइकल में एक 160cc का इंजन देखने को मिलेगा. अभी कुछ दिनों पहले ही इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. साथ ही इस बाइक में अन्य फीचर्स और लुक में भी बदलाव देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि देश में पिछले कुछ समय से इस सेगमेंट की बाइक्स की मांग में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसे देखते हुए कंपनी ने अपने इस लोकप्रिय मॉडल को नए अपडेट के साथ तैयार किया है. आइए जानते हैं क्या होगा इस नई मोटरसाइकल में खास. 


Apache RTR 160 : Features


नई Apache 160 के फीचर्स की बात करें तो इसमें TVS के SmartXonnect, ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, नया इंस्ट्रुमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, वेव बाइट इग्निशन, वन-टच स्टार्ट और रेडियल रियर टायर जैसे ढेरों फीचर्स मिलने की उम्मीद है.


Apache RTR 160: Engine 


इस नई बाइक में पावर के लिए एक 159.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जो 17.39bhp की मैक्सिमम पावर और 14.73 Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा. इसमें एक 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलेगा. साथ ही इसमें रियर में मोनो-शॉक और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स भी देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही इस नई बाइक अन्य कई बदलाव और नए फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है. 


Apache RTR 160: Look 


जैसा कि टेस्टिंग के दौरान देखने से अभी तक जो जानकारी मिल पाई है, उसके अनुसार इस  बाइक के डिजाइज और फ्रंट लुक में कुछ परिर्वतन किए गए हैं. इसमें एक नए डिजाइन के हैडलाइट का इस्तेमाल किया गया है जो बाइक को एक स्पोर्टी और आकर्षक लुक देता है. साथ ही इसके एग्जॉस्ट में भी बदलाव देखने को मिला है. टीवीएस अपनी इस नई बाइक को रेसिंग रेड और मैट ब्लैक के कलर कॉम्बिनेशन में पेश कर सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Hyundai Kona Facelift: हुंडई लॉन्च करने वाली है नई इलेक्ट्रिक कार, रेंज और फीचर्स के मामले में है जबरदस्त


Electric Cars in India: भारत में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट, यहां पढ़ें कीमत, रेंज और चार्जिंग की जानकारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI