New Yamaha TMax Vs Old Yamaha TMax: यामाहा ने स्कूटर सेगमेंट में खुद को और मजबूत करने के लिए ग्लोबल मार्केट में नया TMax स्पोर्ट्स लुक स्कूटर लॉन्च किया है. यह एक अपडेटेड स्कूटर है, जिसे 2022 मॉडल के रूप में पेश किया गया है. इसे बेहतर बनाने के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. पुराने TMax स्कूटर के मुकाबले यह ज्यादा आकर्षक लगता है. 


अग्रेसिव है नया लुक
स्कूटर का डिजाइन सुपरस्पोर्ट-प्रेरित है. यह काफी अग्रेसिव नजर आता है. इसकी कॉम्पैक्ट बॉडी है. आगे की तरफ नुकीले चोंच शैली का डिजाइन है और रीमास्टर्ड हेडलाइट्स दी गई हैं. स्कूटर में एक बड़ी विंडस्क्रीन दी गई है. वहीं, पुराने स्कूटर के मुकाबले इसमें किए गए बदलावों पर नजर डालें तो 2022 Yamaha TMax में नया फुल-कलर 7-इंच TFT स्क्रीन दिया है, जो एनालॉग और मोनोक्रोम के साथ है. 


कुछ नया, कुछ पुराना
यामाहा ने नए TMax में फुल-मैप गार्निन नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी है. इसके अलावा मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी के लिए सिस्टम दिया गया है. कंपनी ने स्कूटर के पहियों और सस्पेंशन को भी अपडेट किया है. हालांकि, इंजन पुराना ही है. कंपनी ने नए TMax में वही पुराना 560cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है, जो अधिकतम 47bhp और 55.7Nm टॉर्क जनरेट करता है.


नए TMax में पुराने वेरियंट की तरह ही डुअल 262 मिमी फ्रंट डिस्क और 282 मिमी बैक डिस्क दिए गए हैं. इसके साथ ही, एबीएस भी दिया गया है. भारत में इसका मुकाबला BMW C 400 GT स्कूटर से हो सकता है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 350 सीसी का इंजन है.


अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया
हालांकि, बता कें कि कंपनी ने TMax स्कूटर को भारतीय बाजार में अभी लॉन्च नहीं किया है, यहां इसके जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. कंपनी ने अभी इसकी कीमत का भी खुलासा नहीं किया है.


यह भी पढ़ें-


Misinformation Warning: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter ने गलत और भ्रामक जानकारी वाले ट्वीट की पहचान के लिए उठाया ये कदम


Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? अनुराग ठाकुर ने दिया ये जवाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI