Matter EV: अहमदाबाद के टेक्नोलॉजी और ईवी स्टार्टअप Matter (मैटर) ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल नवंबर 2022 में लॉन्च करने का एलान किया है. साथ ही कंपनी ने अपने पहले TechDay की मेजबानी करते हुए भारत के लिए इन-हाउस बनी टेक्नोलॉजी, नए लोगो और ब्रांड को भी सभी के सामने पेश किया.


दुनिया में तेज रफ़्तार से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में भारत भी कहां पीछे रहने वाला है. जल्द ही गुजरात का नया ईवी स्टार्टअप मैटर इसमें अपने उत्पाद लॉन्च करने वाला है. इस स्टार्टअप ने पिछले तीन वर्षों में ड्राइवट्रेन, बैटरी सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक्स, चार्जर, कनेक्टेड एक्सपीरियंस जैसे उपकरणों पर ध्यान केंद्रित करते हुए तेजी से अपना एक इन-हाउस हाइपर स्केलेबल टेक्नोलॉजी का भंडार तैयार कर लिया है.


मैटर के पेटेंट्स की विशेषता:


Matter Drive 1.0 (Liquid Cooled Motor):


मैटर ड्राइव 1.0 (Matter Drive 1.0) एक रेडियल फ्लक्स मोटर है जिसमें कंपनी ने फ्लक्स गाइड के एक नए आर्किटेक्चर के द्वारा ऑप्टिमम टॉर्क डिलीवरी हासिल करने के साथ ही एडवांस्ड मैटेरियल का इस्तेमाल कर हल्के ड्राइवट्रेन को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है. इस ईवी में ड्राइवट्रेन प्लेटफॉर्म लिक्विड कूलिंग के साथ एक इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंट थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम भी मौजूद है. लिक्विड कूलिंग सिस्टम इस इलेक्ट्रिक मोटर के कई कंपोनेंट्स (जैसे कि स्टेटर और रोटर) को इनलेट और आउटलेट के इस्तेमाल से ठंडा करने का काम करता है जिससे मोटर के अंदर का तापमान नियंत्रित रहे और मोटर मैक्सिमम कैपेसिटी से काम कर सके.


Matter Charge 1.0 (Dual Mode Converter):


मैटर चार्ज 1.0 के डुअल मोड कन्वर्टर की मदद से इलेक्ट्रिक व्हीकल कम कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करते हुए किसी सिंगल-फेज या थ्री-पेज एसी पावर ऑप्शन भी चार्ज कर सकते है. इससे वाहन का वजन कम होने से उत्पादन लागत को कमी करने से व्हीकल की पावर डेंसिटी और दक्षता को बढ़ाया जा सकता है.


कीमत:


अभी इसके कीमतों डिज़ाइन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कंपनी के मुताबिक ये बाइक बाजार की मौजूदा बाइक्स से काफी किफायती होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें:-


GT Force Electric Scooters: लॉन्च हो गए इतने सस्ते दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां पढ़ते ही खरीदने का बना लेंगे मन


Bullet 350: माता रानी ने सुन ली आपकी पुकार, 'नवरात्रि में 10,000 रुपये में बुलेट आएगी आपके द्वार'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI