केटीएम अपनी नेक्स्ट जनरेशन केटीएम ड्यूक 125 पर काम कर रही है. इसके जल्द ही बाजार में आने की उम्मीद है. अब अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको कुछ बातें पता होनी चाहिए. नई केटीएम ड्यूक 125 के लॉन्च से पहले आज हम आपको ऐसी पांच बातें बताने वाले हैं, जो आप इस बाइक के बारे में जानना चाहेंगे. दरअसल, नेक्स्ट जनरेशन केटीएम ड्यूक 125 से जुड़े कुछ लीक्स सामने आए हैं.


डिजाइन और स्टायलिंग
नेक्स्ट जनरेशन केटीएम ड्यूक 125 स्पोर्टी डिजाइन के साथ आएगी, जो वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर हो सकती है. इसमें नई डिजाइन की गई हेडलाइट हो सकती है. इसके अलावा, टैंक का साइज भी बड़ा किया जा सकता है. टेल सेक्शन में भी कंपनी बदलाव  कर सकती है, जो पुराने मॉडल से काफी अलग होगा. नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स भी नजर आएंगे.


फीचर्स और एक्वीपमेंट
अगर इसके इंटरनेशनल मॉडल्स की बात करें तो यह बाइक तमाम प्रीमियम फीचर्स से लोडेड है. बाइक में मल्टी कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर कंसोल और ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम मिलता है. इसके अलावा, दोनों ही व्हील पर सिंगल डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है.


पावर
केटीएम 125 के वर्तमान मॉडल में 124.7 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 14.5 पीएस मैक्सिमम पावर और 12 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. फिलहाल, नई बाइक के इंजन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इंजन में बदलाव की संभावना नहीं है. 


संभावित लॉन्च
नेक्स्ट जनरेशन केटीएम 125 ड्यूक को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, भारत में आने में इसे अगले साल तक का समय लग सकता है. इंडियन मार्केट में इसे 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है.


अन्य खूबियां
नेक्स्ट जनरेशन में नया रियर सब फ्रेम मिलने की उम्मीद है. स्पाई पिक्चर के अनुसार, इसमें एकदम नए प्रकार का स्विंगग्राम नजर आएगा. पुराने मॉडल की तुलना में चेसिस काफी स्ट्रांग नजर आएगी. हालांकि, सस्पेंशन पहले मॉडल के जैसे ही इस्तेमाल की जा सकती है.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI