रॉयल एनफील्ड नेक्स्ट जनरेशन बुलेट 350 पर काम कर रहा है. बाइक की टेस्ट राइडिंग के वक्त इसे स्पॉट किया गया. ऐसे में लगता है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इस बाइक के कई फीचर्स अन्य 350 सीसी बाइक से मिलते जुलते नजर आ सकते हैं, जो क्लासिक 350 और मीटियोर 350 है. इस नेक्स्ट जनरेशन बाइक 5 नए संभावित फीचर्स कौन से हैं, जानिए.
कैसा होगा डिजाइन?
नेक्स्ट जनरेशन बुलेट 350 में रेट्रो इंस्पायर्ड डिजाइन मिलेगा, यह थोड़ा बहुत मौजूदा मॉडल्स से मिलता जुलता रहेगा, सबसे बड़ा बदलाव टेल लाइट पर नजर आएगा, जिस पर रियर होल्डर होगा. साथ ही नए फेंडर भी होंगे. इसके अलावा न्यू हैंडलबार यूनिट नजर आएगी. साथ ही, सीट सिंगल पीस में नजर आएगी.
फीचर्स और इक्वीपमेंट
इस बाइक में फ्रंट पर डिस्क और बैक व्हील पर ड्रम ब्रेक मिलेंगे. साथ ही इसमें सिंगल एबीएस चैनल मिलेगा. गियर स्विच करने का ऑप्शन वर्तमान मॉडल की तरह ही हो सकता है. बुलेट 350 न्यू जनरेशन में कम संख्या में इक्वीपमेंट आपको दिखेंगे, यह निर्माता को कम कीमत रखने में मददगार साबित होगा.
पावर
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 नेक्स्ट जनरेशन में 349 सीसी, एयर/ऑयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो क्लासिक 350 की तरह ही होगा. यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ सकती है.
कैसा होगा नया मॉडल
जो नया मॉडल लॉन्च होने वाला है, इसमें राइडिंग और हैंडलिंग इंप्रूव किया गया है. इसमें डाउनट्यूब फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो डुअल क्राडले फ्रेम में है. यह आर्किटेक्चर काफी स्ट्रांग नजर आता है. ऐसे में कंपनी सस्पेंशन को मजबूत कर सकता है.
कब तक हो सकती है लॉन्च
नेक्स्ट जनरेशन रॉयल एनफील्ड 350 के भारतीय बाजार में लॉन्च होने का संभावित समय यह साल है, इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. यह मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी होगी. इसकी रिटेल कीमत 1.45 लाख रुपये से लेकर 1.60 लाख रुपये (एक्स शो रूम) तक हो सकती है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI