एक्सप्लोरर
Advertisement
Nitrogen Air: बहुत काम की है नाइट्रोजन हवा, कार के टायर्स में डलवा देंगे तो होंगे ये फायदे
नाइट्रोजन हवा ऑक्सीजन रहित ठंडी हवा होती है. इस हवा में आग नहीं लग सकती. एक तरह से साधारण भाषा में आप इसे सूखी हवा कह सकते हैं.
आखिर नाइट्रोजन हवा में ऐसा क्या है जो कार के टायर्स से लेकर परफॉरमेंस और इंजन तक पर असर डालती है. अब ज्यादातर लोग नाइट्रोजन हवा के बारे में जानते हैं लेकिन, काफी कम लोग ही इसके फायदों के बारे में जानकारी रखते हैं. अगर इस हवा को फोर-व्हीलर या टू-व्हीलर के टायर्स में डलवाते हैं तो इसके क्या फायदे हैं. ये हम आपको बताने जा रहे हैं. ताकि आप भी अगली बार अपने कार के टायर्स में नाइट्रोजन हवा डलवा सके.
फायदे:
- जब आपके कार या बाइक के टायर्स में साधारण हवा पड़ी होती है तो उसमें ऑक्सीजन होने के कारन नमी बनी रहती है. जो आपके कार के रिम और टायर को अंदर से नुकसान पहुंचाती है. लेकिन अगर आप कार के टायर्स में नाइट्रोजन हवा का प्रयोग करते हैं तो, ये हवा ठंडी और ऑक्सीजन रहित होने के कारण टायर के अंदर की नमी को सोख लेती है. और जिससे टायर और रिम को नमी के कारण होने वाला नुकसान होने से बच जाता है.
- नाइट्रोजन हवा के ठन्डे होने के कारण दूसरा फायदा ये होता कि, टायर का प्रेसर उतना कम ज्यादा नहीं होता जितना नार्मल हवा के होने से होता है. नार्मल हवा जल्दी से गरम हो जाती है और टायर का प्रेसर बढ़ा देती है. जो कि लंबे सफर के दौरान किसी दुर्घटना की वजह भी बन सकता है.
- तीसरा फायदा ये कि इस हवा के ठन्डे होने के कारण टायर्स की हवा बार-बार कम ज्यादा नहीं होती. आपको बार-बार हवा चेक करवाने की जरुरत नहीं पड़ती और हवा सही मात्रा में होने की वजह से कार की ड्राइविंग काफी स्मूद रहती. जिससे कार के इंजन पर किसी तरह का लोड नहीं पड़ने से कार अच्छा माइलेज देती है.
- आपकी जानकारी के लिए यहां बताना जरूरी है कि रेसिंग बाइक्स में केवल इसी हवा का प्रयोग किया जाता है. क्योंकि इस हवा से टायर के फटने की संभावना भी काफी कम हो जाती है. खासकर गर्मी के मौसम में ये हवा लाइफ सेविंग का काम करती है.
नाइट्रोजन हवा क्या है ?
नाइट्रोजन हवा ऑक्सीजन रहित ठंडी हवा होती है. इस हवा में आग नहीं लग सकती. एक तरह से साधारण भाषा में आप इसे सूखी हवा कह सकते हैं. वातावरण में सबसे ज्यादा यही पायी जाती है.
इसे भी पढ़ें-
Upcoming Bike: जल्द ही नए अंदाज में लॉन्च हो सकती है रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350, कीमत भी हो सकती है खास
Electric Bike: इलेक्ट्रिक कार ही नहीं इलेक्ट्रिक बाइक भी हैं जबरदस्त, ये रही लिस्ट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion