Ather Electric Scooters: पेट्रोल-डीजल के दामों के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड में बढ़ोतरी जारी है. इसीलिए कंपनियां एक कदम आगे बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री ऑफलाइन करने के साथ-साथ ऑनलाइन सेल करने में भी लगी हुईं हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने अपने Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्लिपकार्ट पर सेल करना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी ये एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर है और अभी इसकी शुरुआत केवल नई दिल्ली में की गई है. कंपनी जल्द ही इसको और भी शहरों में शुरू करने की योजना पर काम कर रही है.


247% की हाई सेल


एथर एनर्जी कंपनी के लिए सितंबर महीना सेल के लिहाज से काफी शानदार रहा है. कंपनी ने महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में 247% की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की है. इसके अलावा कंपनी ने 4 नए एक्सपीरियंस सेटर्स (रांची, कोलकाता, मुंबई और राजकोट में) भी ओपन किए हैं. वहीं बाजार में एथर एनर्जी 34% की हिस्सेदारी के साथ केरल में नंबर वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर भी है. 34% मार्केट शेयर के साथ कंपनी केरल में टॉप पर है.


Ather 450X पावर रेंज


भारतीय बाजार में एथर एनर्जी के अभी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 प्लस और 450X उपलब्ध हैं. 450X स्कूटर में 3.7kWh का लीथियम-आयन बैटरी-पैक के साथ चार राइडिंग मोड- Eco, Ride, Sports, Warp की सुविधा मिलती है. यह स्कूटर केवल 3.3 सेकेंड्स में 40kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. 450X स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph की है. वहीं इसकी पावर रेंज 146 km की है. इसकी कीमत 1,55,657 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरू) है.


कंपनी के दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450+ की पावर रेंज 85 km की है और ये स्कूटर 3.9 सेकंड के 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 450X का मुकाबला ओला के S1 Pro, टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक और सिंपल एनर्जी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है.


यह भी पढ़ें:-


PUC Certificate: न छह महीने की जेल, न 10,000 का चालान, ये स्टेप्स फॉलो कर के 'चालान से बचना है बिलकुल आसान'


Mahindra Cars: महिंद्रा की ये कार निकली बाजीगर, बिक्री में है सबसे आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI