Upcoming Electric Bike: इस इलेक्ट्रिक बाइक की होगी 200km की राइड रेंज, कीमत सहित जानें जरूरी डिटेल्स
Oben New electric Bike: वाहन निर्माता Oben बहुत जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बाइक का नाम Oben Rorr है.
Oben Rorr Electric Bike Launch Soon: भारतीय बाजार में मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी Oben EV अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है. Oben कंपनी ने इस बाइक का Oben Ror नाम रखा है. यह बाइक सिंगल चार्ज में 200km की रेंज प्रदान करती है. कंपनी भारत में इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक को अगले महीने मार्च में लॉन्च कर सकती है. लॉन्चिंग के कुछ ही दिन बाद इसकी डिलीवरी जून 2022 में शुरू हो सकती है. यह बाइक Revolt RV 400 और Komaki Ranger जैसी बाइकों को टक्कर देगी.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अगर इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें ओबेन ईवी के ऐप, एलईडी लाइट, एक कलर एलसीडी कंसोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देखने को मिल सकती है. इसकी डिजाइन बहुत ही अट्रैक्टिव है. यह बाइक 100 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड से रफ्तार भर सकती है. इसके एक बार फुल चार्ज किए जाने पर 200 किलोमीटर की राइड रेंज देने की संभावना है. हालांकि, इसके फुल स्पेसिफिकेशन से संबंधित बहुत ज्यादा जानकारी अभी नहीं है. लेकिन, यह Revolt RV 400 और Komaki Ranger जैसी बाइकों के मुकाबले की हो सकती है.
हर 6 महीने में होगी लॉन्चिंग
कंपनी का 2022 प्लान तैयार है. ओबेन कंपनी ने दो साल के अपने प्लान को अनवील किया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी का प्लान अगले 2 सालों में हर 6 महीने पर एक नया प्रोडक्ट बाजार में उतारने का है. इस बाइक को इसी साल सबसे इनमें से पहले प्रोडक्ट के तौर पर उतारा जा सकता है. हालांकि, अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस ओबेन इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत लगभग 1.2 से 1.5 लाख रुपये के बीच (अनुमानित) होने की उम्मीद है.
ओबेन इलेक्ट्रिक की को-फाउंडर ने कहा
ओबेन इलेक्ट्रिक की को-फाउंडर मधुमिता अग्रवाल ने कहा कि ओबेन इलेक्ट्रिक मल्टी-लेवल टेस्टिंग, ड्यूरेबिलिटी, सेफ्टी और कनेक्टिविटी के साथ इस सेगमेंट में आने के लिए पूरी तरह तैयार है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी