Best Performance Off Roader Bikes: प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर पहाड़ी इलाकों में घूमने का एक अलग ही मजा है और अगर ऐसी जगहों पर बाइक से सफर किया जाए तो यह मजा दोगुना हो जाता है. लेकिन ऐसे पहाड़ी और चट्टानी रास्तों पर किसी भी सामान्य बाइक पर बैठ घूमना आसान काम नहीं है. ऐसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर घूमने के लिए कुछ विशेष ऑफ रोड बाइक का इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए जानते हैं क्या होती है इन बाइक्स की खासियत और कौन हैं कुछ बेहतरीन ऑफ रोड बाइक.  


कैसी होती हैं ऑफ-रोड बाइक


ऐसी मोटरसाइकिलें जिनमें एक बेहद पॉवरफुल इंजन लगा होता है और जिनमें ऊबड़-खबाड़, पहाड़ी रास्तों पर बिना किसी परेशानी के चलने की क्षमता होती है, उन्हें ऑफ-रोड बाइक के तौर पर जाना जाता है. इन बाइक में बहुत दमदार ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है. आइए देखते हैं भारत में उपलब्ध कुछ ऑफ रोड मोटरसाइकिल की लिस्ट. 


KTM 250 Adventure


KTM की यह बाइक विशेष तौर पर ऑफ-रोड के लिए जानी जाती है. इसमें एक 248 cc क्षमता का इंजन मिलता है. यह इंजन 38.12 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.  


Yezdi Adventure


येज्दी ने अपनी एडवेंचर बाइक को इसी साल लॉन्च किया था. यह एक ऑफ-रोड मोटरसाइकल है. इसमें एक 334 cc का इंजन मिलता है, जो 33.07 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. यह बाइक खास तौर पर पहाड़ों पर यात्रा के लिए जाने वाले लोगों को खूब पसंद आती है. 


Hero XPulse 200


कंपनी के दावे के अनुसार इस बाइक की गिनती भारत की अभी तक की सबसे किफायती और बेहतरीन ऑफ रोड बाइक की लिस्ट में होती है. इसे ऑफ रोड के साथ ही सामान्यतौर पर भी बहुत पसंद किया जाता है.


यह भी पढ़ें :-


OLA दे रही है अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


Best Mileage Bikes: इस नवरात्रि नई बाइक लेने का है प्लान? तो इन सस्ती बाइक्स पर करें विचार, माइलेज भी है जबरदस्त


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI