Best 3 off Road Bikes: यदि आप भी कहीं ऑफ रोड ट्रिप पर जाने वाले हैं, और नहीं समझ आ रहा कि इसके किस बाइक का करें उपयोग तो आपको ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि देश में ऐसी 3 जबरदस्त ऑफ रोड बाइक्स उपलब्ध हैं जिनमें से किसी को भी आप अपने ट्रिप के लिए चुन सकते हैं. इन बेहतरीन ऑफ रोडिंग बाइक्स में Hero XPulse 200, Royal Enfield Himalayan और Yezdi Adventure का नाम शामिल है.


Hero XPulse 200


यह बाइक ऑफ-रोड राइडिंग के बहुत स्पेशल है. इस बाइक में 199.5सीसी का सिगंल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8500 rpm पर 17.8 hp और 6500 rpm पर 16.45 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है और इसमें 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है. 


Royal Enfield Himalayan 


रॉयल एनफील्ड में 411cc का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 6500 rpm पर 24.3 hp की पॉवर और 4000-4500 rpm पर 32 Nm का टॉर्क का उत्पादन करता है. यह बाइक 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है, जबकि इस बाइक के फ्रंट में 300 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है जो बाइक के बहुत तेज गति में होने पर भी तुरंत रोकने में सक्षम है. 


Yezdi Adventure 


येजदी एडवेंचर मोटरसाइकिल में कंपनी के ही अन्य दो बाइक्स स्क्रैम्बलर और रोडस्टर में में इस्तेमाल किया जाने वाला 334cc का सिंगल सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन का ही प्रयोग किया गया है, जो कि 30.2 PS की पॉवर और 29.9 का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह बाईक 6-स्पीड गियरबॉक्स एक साथ आती है.


यह भी पढ़ें :-


Hyundai Tucson 2022: खत्म हुआ इंतजार, लॉन्च हो गई नई Hyundai Tucson, जानें कितनी है कीमत


Traffic Challan Online: चालान भरने के लिए अब नहीं है भागदौड़ करने की जरुरत, घर बैठे इन आसान स्टेप्स में होगा काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI