ओकिनावा साल के अपने पहले लॉन्च के लिए तैयार है. कंपनी की ओर से आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम अब तक Oki90 रखा गया है और यह उनका फ्लैगशिप मॉडल बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां स्कूटर के बारे में कुछ डिटेल्स है, इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो पिछले साल में था. हालांकि, हमारे पास स्कूटर के बारे में कुछ जानकारी हैं और इसके लुक से, ओकिनावा की यह यूनिक पेशकश होगी.


कंपनी ने इसका नया टीजर जारी किया है. इस स्कूटर के स्पाई शॉट्स में यह साफ था कि Okhi90 कुछ बड़े व्हील्स के साथ आएगा. यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 16 इंच अलॉय व्हील्स के साथ आ सकता है. यह भारत में बिकने वाले ज्यादातर स्कूटरों से काफी बड़ा है और भारत में बने किसी भी स्कूटर पर सबसे बड़ा है. पीछे के पहिये को करीब से देखने पर यह भी पता चलता है कि मोटर के लिए कोई हब नहीं है. ओकिनावा की पिछली पेशकशों के दूसरी ओर ओखी90 में मोटर को बीच में रखा गया है और यह एक बेल्ट से पीछे के पहिये को चलाएगी. बड़े व्हील साइज के साथ, यह ई-स्कूटर को एक दिलचस्प सवारी और हैंडलिंग करेक्टर प्रदान करना चाहिए. इसके अलावा इस स्कूटर में दमदार 3800 वाट की मोटर मिलने वाली है. 


यह मोटर किसी अन्य ओकिनावा स्कूटर पर देखे गए मोटर की तुलना में बहुत ज्यादा पावरफुल है. इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक की हो सकती है. इसमें एक लिथियम-आयन बैटरी होगी और इसमें लगी बैटरी स्वैपेबल हो सकती है. यह ओकिनावा के लिए एक बड़ा प्रॉडक्ट होगा, हम एक बेहतर रेंज के आंकड़े की भी उम्मीद करते हैं. ओकिनावा प्रति चार्ज पर लगभग 150-180 किमी की रेंज पेश कर सकता है.


एक बार लॉन्च होने के बाद, Okhi90 का मुकाबला एथर 450X और ओला एस1 प्रो से होगा. इसके मुताबिक हम उम्मीद करते हैं कि ओखी90 स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन सपोर्ट के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगा. ओकिनावा इस नए स्कूटर को 24 मार्च को लॉन्च करेगी और हमें उसी दिन कीमत की जानकारी मिल जाएगी. अगर हम अनुमान लगाएं, तो इस स्कूटर की कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.


यह भी पढ़ें: भारत में महंगी हो गई ये बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार, ये रहीं नई कीमत


यह भी पढ़ें: कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI