Electric Scooter: ओकिनावा अब इटली की कंपनी के साथ मिलकर भारत में बनाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर और पावरट्रेन
Okinawa Electric Scooter: दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का डिजाइन बनाएंगी और पावर ट्रेन, बैटरी पैक और बीएएल के निर्माण के लिए साथ मिलकर काम किया जाएगा.
Okinawa Electric Two wheeler: ओकिनावा भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है. कंपनी ने हाल ही में OKHI 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इटली की कंपनी टेसिटा के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है. टेसिटा और ओकिनावा ऑटोटेक मिलकर भारत में एक नई कंपनी बनाकर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाएंगी. नई कंपनी भारत में ही होगी और 2023 तक अपना प्रॉडक्शन शुरू कर देगी.
देसी कंपनी ओकिनावा कई साल से भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है. टेसिटा इलेक्ट्रिक व्हील्स के लिए पावर ट्रेन प्रदान करेगी, जिसमें कंट्रोलर, मोटर, बैटरी पैक और बीएमएस शामिल होंगे. इस नए ब्रांड के तहत कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक बनाएंगी. कंपनियों का पूरा फोकस सेफ्टी फीचर्स के साथ साथ रेंज पर होगा. नई कंपनी के लिए कदम 2022 में और 2023 की पहली छमाही के दौरान उठाए जाएंगे. इस दौरान कंपनी में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का डिवेलपमेंट किया जाएगा, उनका पेटेंट कराया जाएगा और आखिर में सड़क पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का टेस्ट किया जाएगा.
दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का डिजाइन बनाएंगी और पावर ट्रेन, बैटरी पैक और बीएएल के निर्माण के लिए साथ मिलकर काम किया जाएगा. इसके अलावा भारत और इटली में सभी मौसम में सड़क पर इन व्हीकल्स का टेस्ट किया जाएगा. ओकिनावा ऑटोटेक के एमडी और संस्थापक जितेंद्र शर्मा ने विजन को शेयर करते हुए कहा, टेसिटा का उद्देश्य स्थानीय भविष्य का निर्माण करने के क्षेत्र में हमारे टारगेट से मेल खाता है. हम इस तालमेल से जबर्दस्त प्रभाव वाले इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण मिल-जुलकर करना चाहते हैं. वहीं टेसिटा के प्रबंध निदेशक पियरपाउलो ने कहा, हम भारत में प्रमुख ई-स्कूटर निर्माता कंपनी के साथ साझेदारी कर खुश हैं.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Plan: मारुति सुजुकी का हरियाणा में सबसे बड़ा निवेश, नए प्लांट में नहीं बनेगी इलेक्ट्रिक कार
यह भी पढ़ें: TVS ने लॉन्च किया नया स्कूटर, 450X ओला एस 1 प्रो और Bajaj Chetak को देगा टक्कर