OLA India: ऐप बेस्ड ट्रैवल एग्रीगेटर ब्रांड ओला (Ola) अपने 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. पहले यह संख्या 400 से 500 लोगों की होने वाली थी लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ओला 1 हजार कर्मचारियों को लोगों को नौकरी से हटाने वाली है. कंपनी बाहर निकालने वाले लोगों को स्वयं ही इस्तीफा देने लिए भी कह रही है.


एक तरफ Ola अपने कर्मचारियों को छंटनी की योजना बना रही है, तो दूसरी तरफ कंपनी के कर्मचारी अपने वेतन में इजाफे का इंतजार कर रहे हैं. वहीं कंपनी अपने एम्प्लॉयज से इस्तीफा देने को कह रही है. इसी कारण से कंपनी वेतन में इंक्रीमेंट नहीं कर रही है. जहां Ola अपने कर्मचारियों को बाहर कर रही है, वहीं दूसरी ओर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस के लिए नए कर्मचारियों की भर्ती भी कर रही है. Ola फिलहाल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बिजनेस पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है.


हो रही है नए कर्मचारियों की हाइरिंग


Ola अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बिजनेस पर तेजी से कार्य कर रही है. इसके लिए कंपनी ओला मोबिलिटी, फिनटेक, हाइपरलोकल और यूज्ड कार के लिए नए कर्मचारियों को हायर करने का भी काम कर रही है. कंपनी इलेक्ट्रिक कार के उत्पादन और Lithium-ion बैटरी सेल के डेवलपमेंट और प्रोडक्शन के लिए 800 नए लोगों की भर्ती करने की योजना बना रही है. 


हफ्ते भर के लिए बंद हुआ उत्पादन


Ola ने मेन्टेन्स और नई मशीनों की सेट अप करने का कारण बताते हुए अपने तमिलनाडु के कृष्णागिरी स्थित प्लांट में एक हफ्ते के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन बंद किया है. वहीं अपनी फ्यूचर फैक्ट्री बताने वाली ओला इलेक्ट्रिक के पास प्रोडक्शन में लगभग 4000 यूनिट स्कूटर हैं.


Suzuki: लिमिटेड एडिशन Jimny Sierra 4Sport की गई रिवील, सीट हाइट तक पानी में भी फर्राटे से दौड़ेगी!


Top Off Roading SUVs: ऑफ रोडिंग का है शौक तो ये हैं 5 जबरदस्त 4×4 SUVs 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI