Ola E-Bikes: इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में धूम मचाने के बाद ओला ने अब इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में भी आने का ऐलान कर दिया है. कंपनी अगले साल से इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाना शुरू कर देगी. ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि करते हुए लिखा है कि- हां अगले साल. यानी कंपनी 2022 में इलेक्ट्रिक बाइक बनाना शुरू कर देगी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
यहां से हुई पुष्टि
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि ओला कम दाम में ज्यादा फीचर्स के साथ ई-बाइक्स सेक्टर में भी उतर सकती है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने भी इसकी ओर इशारा किया था. 13 नवंबर 2021 को Electreck.Co ने एक ट्वीट किया था. इसमें ओला की ओर से सस्ते दाम में इलेक्ट्रिक बाइक पर काम करने की बात थी. इस ट्वीट को रीट्विट करते हे हुए भाविश अग्रवाल ने लिखा– हां अगले साल. उनके इस जवाब ने अब इस बात की पुष्टि कर दी है कि ओला जल्द ई-बाइक्स सेगमेंट में भी उतरने को तैयार है.
ओला ई-स्कूटर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
बता दें कि ओला ने अगस्त 2021 में ई-स्कूटर लॉन्च करने का ऐलान किया था. इसकी बुकिंग सितंबर 2021 में खोली गई थी. इस स्कूटर को बंपर रिस्पॉन्स मिला था. ज्यादा ऑर्डर आने की वजह से कंपनी को अपना बुकिंग विंडो बंद करना पड़ा था. अब भी लोग इसके खुलने के इंतजार में हैं. पिछले दिनों ही कंपनी ने लोगों के लिए दोनों ई-स्कूटर की टेस्ट राइड की सेवा भी शुरू की है.
ज्यादा फीचर्स और कम दाम की वजह से पॉपुलर
बता दें कि ओला ने अभी अपने दो ई-स्कूटर बाजार में उतारे हैं. इनमें से एक है Ola S1, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास है. वहीं दूसरा मॉडल है Ola S1 Pro और इसकी कीमत करीब 1.30 लाख रुपये है. इन दोनों ही स्कूटर में टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अलावा इसमें कई और फीचर्स हैं.
ये भी पढ़ें
Porsche ने भारत में लॉन्च की Taycan इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जानें- फीचर्स और कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI