(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ola Electric Scooters: OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिखेगा नया रूप, इस स्वतंत्रता दिवस होगा लॉन्च
OLA S1 Pro : ओला एस1 प्रो सिंगल चार्ज में 185 किलोमीटर का (ARAI प्रमाणित) रेंज मिलता है. इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. इसमें कंपनी का नया मूव अपडेटेड OS 2 सॉफ्टवेयर मिलता है.
OLA Electric: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अपने एस1 प्रो (S1 Pro) इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया कलर मॉडल 15 अगस्त को लॉन्च कर सकती है. कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ट्विटर के जरिए एक टीजर साझा किया है. यहां पर आपको बता दें कि इसमें किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. पोस्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी अपने द्वारा निर्मित ‘सबसे ग्रीन ईवी’ का खुलासा करने वाली है. जिससे ओला इलेक्ट्रिक S1 प्रो स्कूटर के ग्रीन कलर वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है.
कितनी है इस स्कूटर कीमत
एस1 प्रो को 1.29 लाख रुपये की कीमत ममें साल 2021 में लॉन्च किया गया था. कंपनी द्वारा इसी साल मई में इसकी कीमत में वृद्धि करके ₹1.40 लाख कर दिया गया था. कंपनी फिलहाल भारत में ओला एस 1 और ओला एस 1 प्रो स्कूटर बेचती है.
मिलती है 185 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज
ओला एस1 प्रो सिंगल चार्ज में 185 किलोमीटर का (ARAI प्रमाणित) रेंज मिलता है. इस स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. इसमें कंपनी का नया मूव अपडेटेड OS 2 सॉफ्टवेयर मिलता है. इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और क्रूज़ कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं.
इलेक्ट्रिक कार भी लाएगी कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक के ईवी कार बाजार में भी प्रवेश करने की तैयारी है. चर्चा है की कंपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पर कार्य कर रही है. यह कार अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओला की अपने ईवी कार प्लांट के लिए 1,000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने की योजना है जो कि कंपनी के वर्तमान फ्यूचर प्लांट से करीब डबल है. कंपनी यहां S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करती है.
यह भी पढ़ें :-