OLA S1 Electric Scooter: शुरू हो गई Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री, 7 सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी
OLA S1 Look : यह स्कूटर दिखने में ओला एस 1 प्रो के जैसा ही दिखता है. इस स्कूटर में एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं.
Ola Electric Scooters: पिछले महीने 15 अगस्त के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 की लॉन्चिंग की थी. यह S1 प्रो का किफायती वर्जन है. इस स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत ₹99,999 है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है. इस स्कूटर की बिक्री विंडो आज यानी 1 सितंबर से शुरू हो गई है और 7 सितंबर से इस स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी.
Ola S1 की रेंज और पावर
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में पॉवर के लिए एक 3kWh के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. इसमें तीन तरह के राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, इको मोड में यह स्कूटर 128 किमी की रेंज देता है, साथ ही नॉर्मल मोड पर यह 101 किमी और स्पोर्ट्स मोड पर यह 90 किमी की रेंज देने में सक्षम है.
फीचर्स
S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में MoveOS 3 समेत कंपनी के सभी सॉफ्टवेयर अपग्रेड मिलेंगे. इस स्कूटर कंपनी अपनी फ्यूचर फैक्ट्री में तैयार करेगी, जिसके बारे में यह दावा किया जाता है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन फैक्ट्री है. यह स्कूटर पोर्सिलेन व्हाइट, नियो मिंट, कोरल ग्लैम, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर जैसे पांच रंगों में उपलब्ध होगा.
लुक
यह स्कूटर दिखने में ओला एस 1 प्रो के जैसा ही दिखता है. इस स्कूटर में एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं.
इलेक्ट्रिक कार भी बना रही है Ola
ओला इलेक्ट्रिक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भी तैयार कर रही है, जिसको कंपनी देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार होने का दावा कर रही है. इस कार को 2024 में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार 0-100 किलोमीटर की रफ्तार मात्र 4 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है. Ola ने कहा है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें :-