ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर हॉटकेक की तरह बिक रहा है और ओला इलेक्ट्रिक को पिछले कुछ महीनों में डिलीवरी से संबंधित इश्यू से निपटना पड़ सकता है, कंपनी ने घोषणा की है कि ओला एस 1 प्रो के लिए अगली खरीद विंडो 17 मार्च से उन लोगों के लिए खुलेगी जिन्होंने पहले ही एक यूनिट बुक की है, और 18 मार्च बाकी सभी के लिए खुलेगी.


कंपनी ने यह भी घोषणा की कि पहले से उपलब्ध कलर ऑप्शन की लंबी लिस्ट के अलावा, होली पर अब एक नया 'गेरुआ' कलर होगा.


ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि जिन ग्राहकों ने एस1 प्रो के लिए रिजर्वेशन किया है, उनके पास खरीदारी की जल्दी पहुंच होगी, जबकि अन्य एक दिन बाद खरीदारी कर सकते हैं. खरीद प्रक्रिया, पहले की तरह, ओला ऐप के माध्यम से पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. कंपनी ने आगे कहा कि इस दौर में खरीदी गई यूनिट्स की डिलीवरी अप्रैल से डायरेक्ट-टू-होम मॉडल के साथ शुरू होगी.


अपनी ओर से ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि वह लगातार उत्पादन बढ़ा रही है और नई खरीद विंडो खुलने से उत्पादन और डिलीवरी दोनों क्षमताओं में उछाल का संकेत मिल सकता है.




S1 Pro ने भारतीय EV स्पेस में काफी अच्छी शुरुआत की है. 131 किलोमीटर (आदर्श परिस्थितियों में 185 किलोमीटर की एआरएआई रेंज) के रीयल वर्ल्ड के माइलेज के दावे के साथ, ई-स्कूटर की टॉप गति 115 किमी प्रति घंटे है. और यह तीन सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड पकड़ सकता है.


ओला इलेक्ट्रिक के हाइपरचार्जर ई-स्कूटर की बैटरी को सिर्फ 18 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देते हैं. इससे स्कूटर की बैटरी इतना चार्ज हो जाएगी कि यह 75 किमी की हाफ साइकिल रेंज की दूरी तय कर सके.


यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने भारत में लॉन्च की scram 411 बाइक, नए डिजाइन और कस्टमाइजेशन प्रोग्राम के साथ सिर्फ इतनी है कीमत


यह भी पढ़ें: भारत में ये हैं सबसे सस्ती एडवेंचर टूटर मोटरसाइकिल, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI