Ola E-Scooter Test Drive: खत्म हुआ ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी का इंतजार, 4 बड़े शहरों में टेस्ट ड्राइव शुरू
Ola E-Scooter Test Drive: Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro की टेस्ट ड्राइव 12 नवंबर 2021 से 4 शहरों में शुरू हो गई है. जानिए कैसे और किसे मिलेगा इन दोनों स्कूटर को चलाने का मौका.
![Ola E-Scooter Test Drive: खत्म हुआ ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी का इंतजार, 4 बड़े शहरों में टेस्ट ड्राइव शुरू Ola Electric scooter test ride starts today but with rider know who will get opportunity for test ride and what will be whole process. Check details here Ola E-Scooter Test Drive: खत्म हुआ ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी का इंतजार, 4 बड़े शहरों में टेस्ट ड्राइव शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/c97ed27ed38d7bcafaf4b641add9277f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ola E-Scooter Test Drive: Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro की टेस्ट साइड 12 नवंबर 2021 से शुरू हो गई है. इस स्कूटर पर सवारी का लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने पिछले महीने टेस्ट ड्राइव जल्द शुरू करने की बात कही थी. अब जबकि टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है तो कई लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे मिल सकता है इन दोनों स्कूटर को चलाने का मौका. अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो इस खबर को जरूर पढ़ें. हम बता रहे हैं किसे और कैसे मिलेगा टेस्ट ड्राइव का मौका.
इन शहरों में फिलहाल मौका
कंपनी ने बताया है कि अभी इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड की शुरुआत दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद में ही की गई है. कंपनी ने इस स्कूटर को इन शहरों में कुछ पॉइंट पर रखा है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके टेस्ट ड्राइव के लिए स्कूटर लेने फोरम (वीवर्क) साइबर सिटी में, अहमदाबाद में हिमालय मॉल, बेंगलुरु में प्रेस्टीज क्यूब लस्कर और कोलकाता वालों को साउथ सिटी मॉल में जाना होगा. कंपनी का कहना है कि टेस्ट राइड जल्द ही देश के दूसरे शहरों में भी शुरू होगी.
लेकर जाने होंगे ये दस्तावेज
टेस्ट राइड की सुविधा उन्हें ही मिलेगी जिन्होंने इसकी बुकिंग कर रखी है. अगर आपको टेस्ट राइड करनी है तो इन लोकेशन पर जाकर अपना स्लॉट बुक कराना होगा. आपको सेंटर पर जाने के दौरान कुछ कागजात भी रखने होंगे. इसमें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का बुकिंग नंबर, वैध ड्राइविंग लाइसेंस शामिल है. आपको अपने साथ एक हेलमेट भी लेकर जाना होगा. लोगों को स्लॉट टाइमिंग से पहले सेंटर पर पहुंचना होगा.
सितंबर में खुली थी बुकिंग
ओला ने अगस्त में अपने इन दोनों ई-स्कूटर को लॉन्च किया था. सितंबर में इसकी बुकिंग खोली गई थी. तब इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ज्यादा ऑर्डर मिलने की वजह से कंपनी ने बुकिंग बंद कर दी थी. Ola S1 की कीमत 1 लाख रुपये और S1 Pro की कीमत 1.30 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
New E-Scooter: 1699 रुपये की EMI पर घर ले आएं ये E-Scooter, सिंगल चार्ज पर देगा 200 किलोमीटर रेंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)