Ola S1 and S1 Pro Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में ओला (Ola) ने बहुत ही कम समय में भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीकल बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है. गत मई माह में इसने भारत की नंबर 1 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी बनने का तमगा हासिल कर लिया था. इस कंपनी ने भारतीय बाजार में एस 1 सीरीज के दो नए मॉडल लॉन्च किए हैं, जो ओला एस 1 (Ola S1) और ओला एस 1 प्रो (Ola S1 pro) के नाम से मौजूद हैं.


बेहद शानदार लुक और फीचर्स के साथ आने वाले ओला एस 1 को आप 36 महीने की बेहद मामूली किस्त पर अपने घर ला सकते हैं. इसके लिए आपको केवल 10,000 का डाउन पेमेंट करना होगा, जिसके बाद हर महीने किस्त यानि EMI के रूप में आप बाकी की रकम चुका सकते हैं. आइए कंपनी के इस स्कीम के बारे में विस्तार से देखते हैं.


दमदार बैटरी और शानदार लुक


टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ओला ने अपने दो नए मॉडल्स बाजार में उतारे हैं जिसमें ओला S1 एसटीडी को खरीदने के लिए आपको 85,099 रुपये खर्च करने होंगे. इसके ओला S1 प्रो मॉडल के लिए आपको 1,20,149 खर्च करने होंगे. ओला एस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.98 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 121 किलोमीटर तक की रेंज देती है. बेहतरीन फीचर्स और शानदार लुक वाले इस स्कूटर में कोरल ग्लैम, नियो मिंट, जेट ब्लैक, मार्शमैलो और पोर्शलेन वाइट कलर का ऑप्शन मिलता है. यह स्कूटर अपने सेगमेंट में नए और शानदार फीचर्स के साथ आता है. टीवीएस, एथर और बजाज समेत अन्य ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का यह कड़ा प्रतिद्वंदी है.


Ola S1 loan and downpayment


अगर आप भी ओला को नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस 1 को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए केवल 10 हजार की डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं. ओला एस 1 की कीमत एक्स शोरूम में 85,099 रुपये रखी गई है, जिसे किस्तों पर लेने के लिए आपको 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के साथ 9.7% की ब्याज दर से 36 माह तक हर महीने 2,413 रुपये ईएमआई देते हुए कुल 75,099 रुपये का लोन चुकाना होगा. इस स्कूटर के फाइनेंस पर आपको 12,000 रुपये ब्याज के रूप में अधिक देना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें :-


Maruti Suzuki Jimny के 5-डोर मॉडल की टेस्टिंग शुरू, जल्द ही भारत में देगी दस्तक


Used Cars: यहां देखें सबसे सस्ती कारें, 50 हजार रुपये से कम कीमत पर घर ले आएं ये गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI