Ola Electric Scooters: भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार नई नई तकनीकी विकास के साथ एक से बढ़कर एक नए मॉडल्स को बाजार में उतार रही हैं. इसी क्रम में देश में बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की संख्या में अहम हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने बीते 15 अगस्त को अपने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस 1 (Ola S1) को भारत में लॉन्च कर दिया है. साथ ही इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. चलिए जानते हैं ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या है खास.
OLA S1 है S1 Pro का किफायती वर्जन
ओला का S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्पनी के ही S1 Pro का एक सस्ता विकल्प है, जिसे S1 Pro से कुछ अंतर देखने को मिलते हैं. हालंकि इन दोनों की कीमतों में एक बड़ा फर्क रखा गया है. जहां S1 Pro की एक्स शोरूम कीमत 1,39,999 रूपए है, वहीं S1 की 99,999 रूपए है.
फीचर्स
Ola S1 स्कूटर में कनेक्टिविटी और फीचर्स को कंट्रोल और मैनेज करने के लिए एक टचस्क्रीन डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसे ब्लूटूथ की सहायता से स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता हैं. साथ ही इसमें CBS के साथ फ्रंट में 220mm और रियर में 180mm का डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं.
बैटरी
ओला ने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक 3.97kWh के नॉन-रिमूवल लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया है जिसे एक 8.5kW के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. यह पेश मोटर 50 न्यूटन मीटर तक का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
रेंज
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 141 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और यह 95 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है.
Dimension
Ola S1 का व्हीलबेस 1359mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm का है. इसके सीट की हाइट 792mm है और इस स्कूटर का कुल वजन 121 किलोग्राम है.
कीमत
15 अगस्त को हुए लॉन्च के दौरान ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा करते हुए इसका दाम 99,999 रुपए बताया है और साथ में यह भी कहा गया है कि यह कीमत इंट्रोडक्टरी है यानि कुछ समय बाद इसकी कीमत में बदलाव किया जा सकता है.
बुकिंग
Ola S1 के लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है जिसे ओला इलेक्ट्रिक की अधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है. इस स्कूटर बुकिंग के लिए ग्राहकों को मात्र 499 रूपए की टोकन राशि जमा करनी होगी, लेकिन ध्यान रहे, सिर्फ 31 अगस्त तक ही इस राशि में यह स्कूटर बुक किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :-
HOP OXO Electric Bike: 150 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज के साथ 5 सितंबर को लॉन्च होगी HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक
Honda ZR-V: होंडा फिर से भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने को है बेताब, लॉन्च करने वाली है नई एसयूवी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI