E-Scooter On Sale: त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में उछाल आया है. अगस्त में 3,435 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचने वाली OLA ने सितंबर में 9,616 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच डाले. पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर भारी डिमांड में हैं. इसी वजह से ओला ने ग्राहकों को त्योहार से बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया है. ओला अपने S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पूरे 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. 


ओला, ओकिनावा और हीरो


सितंबर 2022 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वालों में OLA , ओकिनावा, हीरो इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और एम्पियर शीर्ष पांच कंपनियों में OLA पहले नंबर पर रही. ये सभी कंपनियां सितंबर महीने में 5,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचने में सफल रहीं. वहीं TVS और बजाज जैसी बड़ी कंपनियां 3,932 यूनिट्स और 2,577 यूनिट्स की बिक्री के साथ शीर्ष पांच से दूर रहीं.


ओला ई-स्कूटर पर डिस्काउंट


ओला इस फेस्टिवल सीजन में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro मॉडल पर 10,000 रुपए कम कर दिए हैं ताकि कंपनी ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खींचकर बिक्री को और बढ़ा सके. कीमत कम होने के बाद ओला के S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये हो गई है, लेकिन कंपनी ने ये ऑफर दशहरा (5 अक्टूबर) तक के लिए रखा है. उसके बाद ये स्कूटर अपने मूल कीमत पर ही मिलेगा.


मई में बढ़े थे 10,000


मई में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने ग्राहकों को एक झटका देते कीमत बढ़ाने की वजह बताये बिना ही कंपनी ने हुए S1 Pro मॉडल के दामों में एक साथ 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी. तब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई थी जबकि 15 अगस्त 2021 को लॉन्चिंग के दिन S1 Pro की कीमत 1.30 लाख रुपएये रखी गई थी.


बुकिंग और कीमत


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग आप OLA की ऑफिशियल वेबसाइट (olaelectric.com) पर जाकर Purchase Now पर क्लिक कर के कर सकते हैं. कीमत की बात करें तो ओला S1 की कीमत 1 लाख रुपये और ओला S1 प्रो की कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है लेकिन सब्सिडी के चलते इस स्कूटर पर दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में छूट मिल जाती है.


यह भी पढ़ें:-


Traffic Rules for Minor: ये चालान कटा तो भरना पड़ेगा बड़ा जुर्माना नहीं तो तीन साल के लिए जायेंगे जेल, जाने क्या है नियम


Tata Sells Report: सितंबर की सेल्स रिपोर्ट में टाटा का जलवा बरकरार, टॉप-स्पीड में बिक रहीं कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI