Ola S1 Air Review: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला ने एस 1 प्रो और एस1 के बाद अब अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एयर को लॉन्च किया है. इस स्कूटर को  79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) के कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह एक शुरुआती कीमत है और S1 Air के साथ इस स्कूटर को और किफायती बनाने के लिए इसमें कुछ छोटे बदलाव भी किए गए हैं. 


इसमें एक सिंपल सीट डिजाइन के साथ एक ट्रेडिशनल पिलर ग्रैब रेल दिया गया है, जिसमें इसके अन्य दो मॉडल्स से अलग लुक देने के लिए ब्लैक कलर का अधिक इस्तेमाल किया गया है. इस कारण इसे कुछ अलग लुक मिलता है, जबकि आप इसे पांच रंगों में चुन सकते हैं. S1 और S1 Pro की तुलना में इसमें स्टोरेज स्पेस थोड़ा कम हो गया है और लागत में कटौती करने के लिए, डिस्क ब्रेक के स्थान पर ड्रम ब्रेक दिया गया है, जबकि इसमें डिस्क ब्रेक का कोई विकल्प भी नहीं मिलता है. 


फीचर्स 


एक अच्छी बात यह है कि इसके फीचर्स में कोई कटौती नहीं की गई है, इसमें आपको S1 के जैसा टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड मोड दिए गए हैं. साथ ही इसमें मूवओएस 3 सॉफ्टवेयर, हिल होल्ड, विभिन्न प्रोफाइल, वेकेशन मोड के साथ और भी बहुत कुछ नया है.


पावर रेंज 


इसमें सबसे बड़ा बदलाव 4.5kW के आउटपुट के लिए हब माउंटेड मोटर के साथ एक छोटा 2.5kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिससे इसे  लगभग 101 किमी की रेंज मिलती है, जबकि इसका टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. एक साधारण चार्जर से फुल चार्ज होने में इस स्कूटर को 4.5 घंटे का समय लगता है.


हमें लगता है कि कुछ फीचर्स और परफॉर्मेंस कम होने के साथ एस 1 एयर बहुत सस्ते और बेहतर कीमत पर लाया गया है. इसलिए, जिन लोगों को ज्यादा परफॉर्मेंस की जरूरत नहीं है और वो अधिक पैसे नहीं खर्च करना कहते हैं उनके लिए यह पेट्रोल स्कूटर का बढ़िया विकल्प हो सकता है.


अब सवाल यह है कि क्या आपको S1 के लिए थोड़ा अधिक खर्च करना चाहिए या S1 Air खरीद के पैसों की बचत करनी चाहिए. यह सवाल पूरी तरह आपकी प्राथमिकताओं और उपयोग पर निर्भर करता है. वैसे इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है, और इसकी डिलीवरी फरवरी 2023 तक शुरू होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें-


Bike Comparison: बजाज पल्सर 125 और टीवीएस रेडर 125 में कौन-सी बाइक है बेहतर, देखें कंपैरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI