ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, वीडियो हुआ वायरल
इलेक्ट्रिक वाहनों में सुरक्षा के सवाल पर एक बार फिर बहस तेज हो गई है. शनिवार को पुणे के लोहेगांव इलाके से एक ओला एस1 प्रो स्कूटर में आग लगने का वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो गया है.
इलेक्ट्रिक वाहनों में सुरक्षा के सवाल पर एक बार फिर बहस तेज हो गई है. शनिवार को पुणे के लोहेगांव इलाके से एक ओला एस1 प्रो स्कूटर में आग लगने का वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो गया है. 31 सेकंड की क्लिप में, स्कूटर एक बिजी रूट की सड़क के किनारे खड़ा दिखाई देता है और पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया है. वीडियो में Ola S1 Pro से पहले धुआं निकलना शुरू होता है और फिर छोटे से धमाके के साथ इसमें भयानक आग लग जाती है.
इस घटना पर ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान जारी कर कहा, 'पुणे में हमारे एक स्कूटर में आग लग गई, हम इसकी मुख्य वजह की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आप लोगों को इसकी ज्यादा जानकारी मुहैया कराई जाएगी. हम लगातार ग्राहक के संपर्क में हैं और वो पूरी तरह सुरक्षित हैं. वाहन की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है और हम अपने प्रोडक्ट्स में अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल करते हैं. हम इस घटना की गंभरता को समझते हैं और आने वाले कुछ ही दिनों में हम आपको इसकी ज्यादा जानकारी देंगे.'
बता दें कि लिथियम आयन बैटरी में एक बार आग लगने के बाद उसे बुझाना भी मुश्किल होता है. पानी के संपर्क में आने पर यह तुरंत हाइड्रोजन गैस और लिथियम-हाइड्रॉक्साइड पैदा करता है. इसकी अत्यधिक ज्वलनशीलता के कारण हाइड्रोजन गैस एक महत्वपूर्ण बाधा है. ज्यादातर मामलों में लिथियम आयन सेल की खराब क्वालिटी या खराब अक्षम बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के कारण बैटरी में आग लग जाती है.
भारत अपने स्वयं के लिथियम आयन सेल का निर्माण नहीं करता है, लिथियम आयन बैटरी में एक प्रमुख घटक, और कंपनियां इसे दक्षिण कोरिया, ताइवान, चीन और जापान में आपूर्तिकर्ताओं से मंगाती हैं. ओला कोरिया में एलजी केम से अपने सेल सोर्स करती है.
भारत में किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. पिछले साल सितंबर में प्योर ईवी के दो स्कूटरों में भी आग लग गई थी, इसके बाद अक्टूबर में ओकिनावा से एक और स्कूटर में आग लग गई थी. दिसंबर में, मानेसर स्थित एचसीडी इंडिया के एक अन्य स्कूटर में आग लग गई थी.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए