OLA S1, S1 Pro: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola S1 और Ola S1 Pro भारत में सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक रहे हैं. ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक, ओला एस1 और ओला एस1 प्रो दोनों को भारत में इनकी बुकिंग शुरू होने के बाद से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि, उसके बाद, प्रॉडक्शन में आने वाली दिक्कतों के कारण ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी की तारीख को आगे बढ़ाया गया. अब ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 15 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. मतलब 10 दिन बाद ग्राहकों को स्कूटर की डिलीवरी होने लगेगी.
हाल ही में, ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि वह विशेष ऑर्डर पर नीदरलैंड के दूतावास के लिए नौ OLA S1 Pro स्कूटर बना रही है. स्कूटर का इस्तेमाल भारत में नीदरलैंड के तीन राजनयिक मिशन में किया जाएगा और नारंगी रंग में आएगा, नीदरलैंड के आधिकारिक रंग, और देश के आधिकारिक लोगों को भी स्पोर्ट करेगा. ओला इलेक्ट्रिक का टारगेट अगले साल यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण पूर्व एशिया और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज लॉन्च करना है.
10 लाख स्कूटर की मिली बुकिंग
ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक कंपनी को करीब 10 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग मिल चुकी हैं. ओला इलेक्ट्रिक अभी अपने उन कस्टमर्स के लिए टेस्ट राइड कर रही है जिन्होंने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक किए हैं. कंपनी का दावा है कि वह पहले ही 20,000 टेस्ट राइड्स पूरी कर चुकी है. इस साल के आखिर तक 10,000 और टेस्ट राइड जोड़ने का भी टारगेट है. हालांकि, ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी की तारीखों को पहले आगे बढ़ाया गया था.
Ola S1 की भारत में कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. जबकि, Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इन दोनों कीमतों को प्रत्येक राज्य में प्राप्त सब्सिडी वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल के बिना लिस्ट किया गया है. Ola S1 के लिए दावा किया गया है कि इसकी रेंज 121 किमी है और टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. दूसरी ओर, Ola S1 Pro में 181 किमी की रेंज बताई गई है और टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है. स्कूटर को ब्लैक, पिंक, येलो, ब्लू,वाइट समेत कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki New SUVs: भारत में जल्द आने वाली हैं 3 नई Maruti Suzuki SUV, जानिए फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स
New Suzuki S-Cross 2022: सुजुकी ने पेश की नई थर्ड जेनरेशन S-Cross 2022, जानें क्या है खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI