OLA will Invest 500 Million Dollars: 50 करोड़ डॉलर का निवेश करने जा रही OLA, बेंगलुरु में बनाएगी बैटरी इनोवेशन सेंटर
Ola Announces $500 mn Battery Innovations Centre in Bengaluru: कंपनी की जारी नए टीजर से पता चलता है कि ओला की आने वाली इलेक्ट्रिक कार कूप के समान रूफ वाली एक लो-स्लंग, वाइड कार होगी.
Ola's Battery Innovation Centre: इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को एक जानकारी देते हुए बताया है कंपनी 50 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ बेंगलुरु में अत्याधुनिक बैटरी इनोवेशन सेंटर यानी बीआईसी (Battery Innovation Center) की स्थापना करेगी. कंपनी ने यह भी कहा है कि यह बीआईसी दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक सेल रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर होने वाला है जिसमें सभी पहलुओं से संबंधित 165 से अधिक आधुनिक लैब उपकरण, सेल रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए काम करेंगे.
बैटरी से संबंधित सभी कार्य होंगे एक ही जगह
कंपनी ने यह कहा है कि इस सेंटर में एक ही जगह बैटरी पैक डिजाइन, फैब्रिकेशन और जांच की सभी क्षमताएं उपलब्ध होंगी. कंपनी ने बयान में कहा कि, वह इसके लिए 500 पीएचडी धारकों और इंजीनियर्स की भर्ती करेगी तथा भारत एवं अन्य ग्लोबल सेंटर्स के 1,000 रिसर्चर्स भी इसमें शामिल होंगे.
ग्लोबल सेंटर बनने की ओर भारत की यात्रा को गति
कंपनी के फाउंडर एंड चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर भाविश अग्रवाल ने बताया कि बीआईसी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वैश्विक केंद्र बनने की ओर भारत की यात्रा को गति प्रदान करेगा, जहां बैटरी इनोवेशन के लिए आधुनिक प्रयोगशालाएं और आधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे.
ओला इलेक्ट्रिक कार की झलक भी दिखाई दी
कंपनी के सीईओ ने ट्विटर पर आने वाली इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने यह जानकारी दी है कि ओला एक इलेक्ट्रिक कार मॉडल पर काम कर रही है. गौरतलब है कि कंपनी जल्द ही देश के बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च पेश करने वाली है.
कंपनी की जारी नए टीजर से पता चलता है कि ओला की आने वाली इलेक्ट्रिक कार कूप के समान रूफ वाली एक लो-स्लंग, वाइड कार होगी. लेकिन यह 2-डोर स्पोर्ट्स कार न होकर 4-डोर सेडान हो सकती है. इस कार में बढ़िया रेंज देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें :-