Moto-One Electric Scooter: ब्रिटिश ब्रांड वन-मोटो ने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है, कंपनी ने देश में इलेक्टा (Electa) नाम का एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, इलेक्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक प्रीमियम पेशकश के रूप में रखा गया है और इसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. यह कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट है जिसे कंपनी भारत ला रही है. नवंबर में कंपनी ने Commuta और Byka दो हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे. 


तीनों प्रोडक्ट को वन ऐप का सपोर्ट मिलता है जो आईओटी और ब्लूटूथ जैसी अन्य सर्विस प्रदान करता है, लेकिन इलेक्टा को अलग करने की कोशिश इसकी 72V और 45A डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी है जिसे चार घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 150 किमी तक है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की 4KW QS ब्रशलेस DC हब मोटर इसे 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है.


इसमें एनालॉग डिस्प्ले है, इलेक्टा दोनों पहियों पर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और वैकल्पिक क्रोम अपग्रेड के साथ आता है. मोटर, कंट्रोलर और बैटरी पर तीन साल की वारंटी भी है. जबकि इलेक्टा वर्तमान में कंपनी का सबसे महंगा मॉडल है, बायका की कीमत 1.80 लाख रुपये है, जबकि कम्यूटा तीनों में सबसे सस्ती है इसकी कीमत 1.30 लाख (सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं) रुपये है.


इनसे होगा मुकाबला


इसका भारत में मुकाबला ओला S1 और S1 Pro  से होगा. ओला S1 की कीमत करीब 98000 रुपये एक्स शोरूम है. यह एक बार चार्ज होने पर 121 किलोमीटर तक की रेंज देता है. इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है. वहीं ओला S1 pro की कीमत करीब 1.28 लाख रुपये एक्स शोरूम है. यह एक बार चार्ज होने पर 181 किलोमीटर तक की रेंज देता है. इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा की है. Simple One स्कूटर की कीमत 1.09 लाख रुपये है. इसकी रेंज 236 किलोमीटर तक की है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है.


       


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI