Driving Licence Rules: यदि आप कोई वाहन चलाते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है, इसके बिना वाहन चलाना आपको भारी पड़ सकता है. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए एक निश्चित प्रक्रिया होती है, जिसके लिए आपको पहले एक ऑनलाइन टेस्ट पास करना होता है. टेस्ट पास करने के बाद आपको को लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाता है और किसी ड्राइविंग में कुशल व्यक्ति की निगरानी में वाहन चलाने का अभ्यास करने की सलाह दी जाती है.
क्या है ड्राइविंग सीखने का नियम?
लर्निंग लाइसेंस इस बात की अनुमति देता है कि अब आप किसी ऐसे व्यक्ति की देखरेख में गाड़ी चलाना सीख सकते हैं, जिसके पास पहले से ही वैध स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध है. अगर आप भी ड्राइविंग सीखने का मन बना रहे हैं तो हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिससे टेस्ट देने के कुछ घंटों के अंदर आपको अपना लर्निंग लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: लर्निंग लाइसेंस के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट (https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do) को अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन में ओपन करना होगा.
स्टेप 2: फिर आप ड्रॉप डाउन लिस्ट में अपना राज्य सिलेक्ट करें.
स्टेप 3: इसके बाद आवेदन करने के लिए आप लर्नर्स लाइसेंस का विकल्प चुनें.
स्टेप 4: इसके बाद आप अपना टेस्ट देने के लिए अपने स्थान का चुनाव करें.
स्टेप 5: इसके बाद आपको बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले आवेदन के बॉक्स को चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 6: फिर आधार वेरिफिकेशन के विकल्प को चुनकर सबमिट बटन को क्लिक कर दें.
स्टेप 7: अब आधार कार्ड का विवरण और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Generate OTP बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 8: फिर अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करें और अपनी सभी जानकारी को भरें, फिर नियम और शर्तों को एक्सेप्ट करने हेतु बॉक्स पर टिक करें. अब ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 9: अब लाइसेंस के लिए फीस पेमेंट का विकल्प चुनें.
स्टेप 10: इसके बाद आपको ऑनलाइन हेतु ड्राइविंग इंस्ट्रक्शन के लिए एक 10 मिनट का वीडियो दिखाया जाएगा, जिसे देखना अनिवार्य है.
स्टेप 11: ट्यूटोरियल वीडियो खत्म होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टेस्ट के लिए एक ओटीपी और पासवर्ड प्राप्त होगा.
स्टेप 12: इस टेस्ट को शुरू करने के लिए फॉर्म को सही सही पूरा भरे और अपने डिवाइस का फ्रंट कैमरा ठीक करें.
स्टेप 13: इसके बाद आप टेस्ट प्रारंभ करें और जिसमें आपको 10 में से 6 प्रश्नों का सही उत्तर देना अनिवार्य है.
स्टेप 14: टेस्ट क्लियर करने के पश्चात लर्निंग लाइसेंस का लिंक आपके मोबाईल नंबर पर प्राप्त होगा. यदि आप टेस्ट क्लियर नही कर पाते हैं तो दोबारा टेस्ट देने के लिए आपको 50 रूपये की फीस देनी होगी.
यह भी पढ़ें :-
Maruti Suzuki Alto K10 Launch: मारुति की नई ऑल्टो K10 लॉन्च, कीमत 3.99 लाख से शुरू, माइलेज 24.9 Km/लीटर, देखें फीचर्स
Hyundai Venue N-Line: लॉन्च के लिए तैयार हुंडई वैन्यू N-लाइन, इसका स्पोर्टी लुक आपका मन मोह लेगा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI