Hop Oxo 100 Electric Bike: होप इलेक्ट्रिक (Hop Electric) ने कुछ दिनों पहले ही अपनी ओक्सो 100 (Oxo 100) इलेक्ट्रिक बाइक को अनवील किया था. इस बाइक को खासतौर पर युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिसके कारण इस बाइक की तगड़ी मांग देखी जा रही है. लोगों ने Oxo 100 की लॉचिंग के पहले ही 5,000 यूनिट्स की बुकिंग कर डाली है और बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए फिलहाल Hop Electric ने इसकी बुकिंग को बंद कर दिया है.


गौरतलब है कि Hop Oxo 100 ई-बाइक की बुकिंग सिर्फ ₹ 999 की टोकन राशि से किया जा सकता है. यह बाइक अगले महीने अगस्त में लॉन्च हो सकती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की जोधपुर, पटना, जयपुर और कोलकाता सहित 20 शहरों में 75,000 किलोमीटर की टेस्टिंग की गई है. सड़क पर इस टेस्टिंग को पूरा करने के बाद ही इस बाइक ने ARAI सर्टिफिकेट प्राप्त किया है.


Hop Oxo 100 Electric Bike की बैटरी रेंज


कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में दावा करती है कि ऑक्सो 100 सिंगल चार्ज में 100 से 150 किमी की दूरी तय कर सकती है और इसकी अधिकतम स्पीड 100 kmph की है.


Hop Oxo 100 Electric Bike Features


Oxo 100 में इंटीग्रेटेड LED लाइन को बाइक में फ्यूल टैंक के किनारों पर लगाया गया है. इस बाइक का डिजाइन Yamaha FZ V2.0 से बहुत मिलता जुलता है. इसमें ICE इंजन के स्थान पर ही बैटरी पैक रखा गया है.


Hop Oxo 100 Electric Bike Price


इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. Hop के पोर्टफोलियो में लियो (LEO) और लाइफ (LYF) जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल हैं. गौरतलब है कि कंपनी की प्लानिंग कम से कम 10 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारतीय बाजार में अगले तीन में लॉन्च करने की है.


यह भी पढ़ें :-


Discounts on Maruti Cars: मारुति अपनी इन कारों पर दे रही भारी छूट, जल्द उठाएं मौके का फायदा


Bike Battery Tips: बाइक की बैटरी खराब होने से हैं परेशान तो ये है आपकी समस्या का समाधान, पढ़े पूरी खबर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI