(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Premium Bikes: पिछले महीने लॉन्च इन बाइक्स के दामों पर विश्वास करना मुश्किल, इतने में आ जाती है SUV
BMW R 1250 RT Price : बीएमडबल्यू की इस बाइक्स में 1250 cc का पॉवरफुल इंजन मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 23.95 लाख रुपये है.
Expensive Bikes Launched In August: भारतीय बाजार में पिछले कुछ समय से महंगी प्रीमियम की मांग बढ़ गई है. हालांकि बहुत महंगी होने के कारण इन्हें हर कोई नहीं खरीद पाता है. फिर भी महंगी बाइक्स के शौकीन लोग इन्हें अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करते हैं. इसी कारण इन बाइक्स ने देश में अपनी जगह बनाई हुई है. पिछले महीने भी कुछ ऐसी ही नई प्रीमियम बाइक्स की देश में लॉन्चिंग हुई, तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये बाइक्स और कितनी है इनकी कीमत.
Triumph Bonneville T100
यूनाइटेड किंगडम की दोपहिया वाहन कंपनी ट्रायम्फ ने अपनी बोनविले सीरीज की नई बाइक T100 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में एक 900cc का इंजन लगा है. इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये है.
Ducati Streetfighter V2
Ducati की इस बाइक में एक जबर्दस्त पॉवरफुल इंजन मिलता है. इस बाइक का भर 178 किलोग्राम है. इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 17.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.
Harley-Davidson Nightster
हार्ले-डेविडसन ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक नाइटस्टर को पिछले महीने भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक के दो वैरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 14.99 लाख रुपये से 15.13 लाख रुपये के बीच है.
Ducati Panigale V4
डुकाटी ने अपनी पैनिगेल वी 4 बाइक को भारत में तीन अलग अलग ट्रिम्स में लॉन्च किया है जिसमें Panigale V4 वैरिएंट की कीमत 26.49 लाख रुपये, Panigale V4 S वैरिएंट की कीमत 31.99 लाख रुपये और Panigale V4 SP2 वैरिएंट की कीमत 40.99 लाख रुपये रखी गई है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम के अनुसार हैं.
BMW R 1250 RT
बीएमडबल्यू की इस बाइक में 1250cc का पॉवरफुल इंजन मिलता है. इस बाइक का भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा जेडएक्स 10 आर, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950, ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200, होंडा अफ्रीका ट्विन जैसी बाइक्स से मुकाबला होगा. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 23.95 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :-