भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस तेजी से फल-फूल रहा है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में, जहां हमारे पास ढेर सारे स्कूटर हैं, वहां मोटरसाइकिलें काफी सीमित हैं. रेवोल्ट आरवी400, अगस्त 2019 में भारत में लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल थी. इसके बाद जनवरी 2022 में टॉर्क क्रेटोस आई और हाल ही में ओबेन रोर भी बाजार में आई. तो चलिए, आज रेवोल्ट आरवी400, ओबेन रोर और टोर्क क्रेटोस की कीमत तथा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं.
मोटर और बैटरी
रेवोल्ट आरवी400 में 3 kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 4.02 hp मैक्सिमम पावर और 50 Nm पीक टार्क जनरेट करती है. इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है. वहीं, नई ओबेन रोर और साथ ही टोर्क क्रेटोस अधिक शक्तिशाली हैं. ओबेन रोर में 13.42 एचपी और 62 एनएम जनरेट करने वाली 10 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर है जबकि टोर्क क्रेटोस में 10.05 एचपी पावर और 28 एनएम टोक़ पैदा करने वाली 7.5 किलोवाट मोटर मिलती है. इन दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है.
रेंज और चार्जिंग टाइम
रेवोल्ट मोटर्स का दावा है कि आरवी400, 150 किमी प्रति चार्ज तक की रेंज दे सकती है. वहीं, टोर्क क्रेटोस के बारे में कंपनी का कहना है कि यह 180 किमी की रेंज दे सकती है जबकि ओबेन इलेक्ट्रिक का दावा है कि ओबेन रोर सिंगल चार्ज पर 200 किमी तक की रेंज की दे सकती है. रेवोल्ट के अनुसार, आरवी400 फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लेती है. वहीं, ओबेन रोर दो घंटे और टोर्क क्रेटोस 4.5 घंटे लेती है. कंपनियां का ऐसा दावा है.
कीमत
रेवोल्ट आरवी400 की भारत में कीमत 1.24 लाख रुपये है. ओबेन रोर 99,999 रुपये में बिकती है जबकि टोर्क क्रेटोस की कीमत 1.08 लाख रुपये है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम महाराष्ट्र हैं.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI