बीस हज़ार की डाउनपेमेंट, 110 रुपये रोज़ाना की EMI और एनफील्ड बुलेट 350 हो जाएगी आपकी
Royal Enfield Sell: अगस्त 2022 में कंपनी ने बुलेट 350 के कुल मिलाकर 7,618 यूनिट की बिक्री की. जबकि अगस्त 2021 में कंपनी ने 3,669 यूनिट बाइक की ही बिक्री की थी.
भारत में फेस्टिव सीजन दौर है. मोटर साईकिल और कार कंपनियों ने अपने मॉडलों पर तरह-तरह के लुभावने ऑफर देना शुरू कर दिए है, ताकि कंपनी की बिक्री को बढ़ाया जा सके. इसी को देखते हुए अब रॉयल एनफील्ड भी बुलेट 350 की खरीद पर अपने ग्राहकों को लोन ऑफर कर रही है. भारत में बुलेट 350 की कीमत 1.47 लाख रूपए से लेकर 1.63 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक है.
EMI ऑप्शन और बाइक की कीमत:
अगर आपका भी बुलेट खरीदने का मन है तो आप भी इसे अब बिलुकल आसान किश्तों पर ले सकते हैं. दरअसल कंपनी त्यौहारी सीजन में खरीददारों को EMI स्कीम की पेशकश कर रही है. इस समय बुलेट 350 X ओनिक्स (ब्लैक/सिल्वर) की ऑन-रोड कीमत 1,68,496 रूपए, बुलेट 350 ब्लैक की ऑन-रोड कीमत 1,75,632 रूपए और बुलेट 350 इलेक्ट्रिक स्टार्ट जेट (ब्लैक/रीगलरैड) की ऑन-रोड कीमत 1,84,893 रूपए है. अगर आप बुलेट 350 लेना चाहते हैं तो आपको 20,000 रूपए डाउनपेमेंट देकर बाइक ले सकते हैं. बैंक इसके लिए आपको 1,50,000 रूपए का लोन दे देगा जो आपको अगले 5 साल तक हर महीने 3,565 रुपये की किश्त ईएमआई के तौर चुकानी होगी.
रॉयल एनफील्ड की मार्केट में हिस्सेदारी:
रॉयल एनफील्ड 350 सीसी सेगमेंट की लीडर बाइक है. साथ ही कंपनी की बिक्री में बुलेट 350 आगे है. अगस्त 2022 में कंपनी ने बुलेट 350 के कुल मिलाकर 7,618 यूनिट की बिक्री की. जबकि अगस्त 2021 में कंपनी ने 3,669 यूनिट बाइक की ही बिक्री की थी. इस हिसाब से कंपनी ने सालना आधार पर 108 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हासिल की है. साथ ही अगस्त 2022 में 350 सीसी सेगमेंट में इस मोटरसाइकिल की बाजार में हिस्सेदारी 12 प्रतिशत की रही.
इंजन और फीचर्स:
वहीं बुलेट 350 के इंजन की बात करें तो, रॉयल एनफील्ड में 346 cc सिंगल-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक इंजन मौजूद है. जो 5,250 rpm पर अधिकतम 19.1 PS की पावर और 4,000 rpm पर 28 NM का पीक-टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से अटैच है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, फ्यूल इंजेक्शन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 19 इंच के स्पोक व्हील, डिस्क ब्रेक और एबीएस (ABS) तकनीक से लैस है. वहीं मोटरसाइकिल में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-