Bullet 350: माता रानी ने सुन ली आपकी पुकार, 'नवरात्रि में 10,000 रुपये में बुलेट आएगी आपके द्वार'
बुलेट 350 की ऑन रोड कीमत लगभग 2.16 लाख रुपये है. अगर आप फाइनेंस की शर्तें पूरी करते हैं तो आप इस बाइक को 10,849 रुपये की डाउन पेमेंट पर अपने घर ले जा सकते हैं.
![Bullet 350: माता रानी ने सुन ली आपकी पुकार, 'नवरात्रि में 10,000 रुपये में बुलेट आएगी आपके द्वार' Royal enfield amazing emi skim bullet bike available in minimum down payment Bullet 350: माता रानी ने सुन ली आपकी पुकार, 'नवरात्रि में 10,000 रुपये में बुलेट आएगी आपके द्वार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/01/3552336675170ffb494b0602b5a1675d1664568580349551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Royal Enfield: बुलेट एक ऐसी बाइक है जो शायद ही किसी को पसंद न हो. इस मोटरसाइकिल के दीवाने हर उम्र के हैं, इसलिए अगर आपका भी बुलेट का शौक अधूरा है तो कोई बात नहीं, आप अपन बुलेट लेने का सपना अब केवल 10,000 रुपये से पूरा कर सकतें हैं. फेस्टिव सीजन को देखते हुए रॉयल एन्फील्ड अपनी मोटरसाइकिलों के मॉडल्स पर खास फाइनेंस स्कीम लेकर आई है जो 9,000 रुपये से शुरू होकर 12,000 रुपये की डाउन पेमेंट तक जाती है.
जैसे अगर आपको रेट्रो मॉडल पसंद है और रॉयल एन्फील्ड बुलेट 350 खरीदने का मन है, तो इसके लिए फाइनेंस कंपनी की शर्तों के अनुसार 10,849 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा. दिल्ली में इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1,90,092 रुपये है.
EMI ऑफर:
कंपनी की वेबसाइट पर फाइनेंस जानकारी उपलब्ध हैं. बुलेट 350 की ऑन रोड कीमत लगभग 2.16 लाख रुपये है जिसमें RTO चार्ज और इंश्योरेंस पॉलिसी खर्च भी शामिल है. अगर आप फाइनेंस की शर्तें पूरी करते हैं तो आप इस बाइक को 10,849 रुपये की डाउन पेमेंट पर अपने घर ले जा सकते हैं. जिसके लिए आपको तीन साल तक 7,357 रुपये की EMI देनी होगी. आपको कंपनी से 2,06,124 रुपये का लोन मिलेगा जिस पर आपसे 9.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज लिया जाएगा. कुल मिलकर तीन साल पूरे होने पर आपकी जेब से 2,75,701 रुपये चुकाए जायेंगे.
फीचर्स:
- इस बुलेट के फीचर्स की बात करें तो ये बाइक 6 वेरिएंट और 15 कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है.
- वहीं इस मोटरसाइकिल में 349 cc का इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जुड़ा हुआ है.
- कंपनी अपनी इस बाइक के लिए 34.5 kmpl माइलेज का दावा करती है. इस बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ सिंगल चैनल एबीएस भी दिया गया है.
कस्टमाइजेशन सुविधा:
ग्राहक खुद के हिसाब से मोटरसाइकिल को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट पर मोटरसाइकिल को डिजाइन करने के लिए कई एक्सेसरीज की जानकारी उपलब्ध है. जिससे आप बाइक का डिज़ाइन कैसा होगा ये पहले ही देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
GT Force Electric Scooters: लॉन्च हो गए इतने सस्ते दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां पढ़ते ही खरीदने का बना लेंगे मन
World’s Highest Selling Cars: इन कारों का दुनिया में है जलवा, बिक्री में रहतीं हैं नंबर वन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)