Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के फैंस के लिए बड़ी खबर आई है. अगले महीने कंपनी खुशखबरी देने वाली है. दरअसल रॉयल एनफील्ड अगले महीने अपनी बहुप्रतीक्षित हंटर 350 (Hunter 350) को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है. इसके साथ ही होंडा भी अपनी बिगविंग (Bigwing) की नई बाइक लॉन्च करने वाली है. यदि आप भी नई बाइक खरीदने जा रहे हैं तो पहले एक बार इन दोनों बाइक्स पर भी एक नजर डाल लें.


Royal Enfield Hunter 350


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के दो वेरिएंट्स को बाजार में उतारेगी.  इसके स्पाई शॉट्स भी इस खबर की पुष्टि करते हैं. Royal Enfield हंटर 350 को दोनों वेरिएंट में कुछ हार्डवेयर और कलर विकल्प का अंतर देखने को मिल सकता है. 


कैसा है हंटर 350 का डिजाइन?


इसका डिजाइन ट्रायम्फ के स्ट्रीट ट्विन जैसा है.  हंटर 350 में एक टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक इसके पीछे की ओर की ओर मिलेगा. साथ ही इसमें इंडिकेटर, टेललाइट और रेट्रो स्टाइल में बॉडी पैनल के साथ सर्कुलर हेडलाइट दिए जाएंगे. यह रॉयल एनफील्ड की सबसे हल्की बाइक होने वाली है.


Honda BigWing


Honda की CB350 प्लेटफॉर्म पर आधारित नई बाइक 8 अगस्त को लॉन्च होने की संभावना है. इसका नाम होंडा सीबी350 ब्रिगेड हो सकता है. कंपनी ने BigWing डीलरशिप नेटवर्क के तहत बेची जाने वाली एक नई बाइक की पुष्टि की है, जो कि यही CB350 Brigade हो सकती है.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक की क्षमता 500cc की हो सकती है. इस सेगमेंट में होंडा वर्तमान में CB500X की बिक्री करती है, लेकिन इसकी अधिक कीमत की वजह इसकी बिक्री का प्रदर्शन उल्लेखनीय नहीं है. अभी हाल ही में एक CRF300L एक डीलरशिप पर देखी गई थी. इस बाइक से संबंधित ज्यादा जानकारी अगले महीने मिलने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें :-


Second Hand Audi: सिर्फ 13 लाख में मिल रही ऑडी की लक्जरी कार, बार-बार नहीं मिलेगा ये मौका, जल्दी देखें 


Best Mileage Bikes: कम कीमत में चाहते हैं अच्छी माइलेज वाली बाइक, तो देखें पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI