Royal Enfield बाइक खरीदने वालों को तुरंत मिलेगा सस्ता लोन, ये कंपनी लाई 'वेलकम 2022' स्कीम
Loan Scheme Welcome 2022: रॉयल इनफील्ड बुलेट को पसंद करने वाले आपके आसपास बहुत लोग मिल जाएंगे. बहुत लोगों का सपना होता है कि वह रॉयल इनफील्ड बुलेट खरीदें.
Royal Enfield Bikes Easy Loan Schemes Welcome 2022: रॉयल इनफील्ड बुलेट को पसंद करने वाले आपके आसपास बहुत लोग मिल जाएंगे. बहुत लोगों का सपना होता है कि वह रॉयल इनफील्ड बुलेट खरीदें. लेकिन, कम बजट के चलते कई बार ऐसा संभव नहीं हो पाता है. हालांकि, बुलेट लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है. रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को एलएंडटी फाइनेंस 'वेलकम 2022' स्कीम से आसानी से लोन ऑफर किया जा रहा है. ग्राहकों को इस पर सामान्य ब्याज दर ही देनी होगी.
'वेलकम 2022' लोन स्कीम
भारत की तमाम फाइनेंस कंपनियों में से एक एलएंडटी फाइनेंस ने सोमवार को रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए 'वेलकम 2022' लोन स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत 4 साल के पुनर्भुगतान पर व्हीकल की कुल लागत के 90 प्रतिशत तक लोन ऑफर किया जा रहा है. इसकी ब्याज दर 7.99 फीसदी से शुरू होती है. इसका प्रोसेस भी आसान है.
ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ
रॉयल एनफील्ड ने क्या कहा?
रॉयल एनफील्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बी गोविंदराजन ने कहा कि उन्हें एलएंडटी फाइनेंस के साथ साझेदारी से खुशी है. उन्होंने कहा, 'हम ऐसे वित्तीय समाधान प्रदान कर सकेंगे, जो फ्लेक्सिबल हों और हमारे विभिन्न ग्राहक वर्गों की जरूरतों को पूरा करते हों.' बी गोविंदराजन ने कहा कि यह सहभागिता रॉयल एनफील्ड बाइकों को अधिकतम बचत के साथ एक सुविधाजनक और बाधारहित प्रक्रिया सुनिश्चित करके उत्साही लोगों के लिए अधिक सुलभ बना देगा.
ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट
Royal Enfield Bullet को क्यों पसंद करते हैं लोग?
रॉयल इनफील्ड बुलेट को लोगों ने स्टेटस सिंबल के तौर पर लिया है. रॉयल एनफील्ड बुलेट का मालिक होना मतलब एक शानदार मोटरसाइकिल और एक जानदार व्यक्तित्व का होना माना जाने लगा है. यह एक बड़ा कारण है कि बड़ी संख्या में लोग रॉयल इनफील्ड बुलेट को पसंद करने लगे और यह लोगों के सपनों पर राज करने लगी.