ROYAL ENFIELD 2022: इस साल रॉयल एनफील्ड ने रॉयल एनफील्ड बेचने का अपना ही पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रॉयल एनफील्ड ने अगस्त 2022 की बिक्री रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि कंपनी ने भारत में अगस्त 2022 में 62236 यूनिट्स बेच कर पिछले साल कि तुलना में 61% फीसद की बृद्धि की है. आपको बता दें की कंपनी ने अगस्त 2021 में 37572 यूनिट्स बेचे थे. साथ ही कंपनी ने बताया की इस साल अगस्त 2022 में कम्पनी ने कुल 70112 यूनिट्स सेल किये वहीँ पिछले साल अगस्त 2021 में कम्पनी ने 45860 यूनिट्स बेचे थे इसमें भी कंपनी ने 53% की बढ़ोत्तरी हासिल की है.
वेरिएंट्स
रॉयल एनफील्ड ने बाइक को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. रॉयल एनफील्ड के METRO वेरिएंट को 6 कलर के साथ और RETRO वेरिएंट को 2 कलर के साथ पेश किया गया है परफॉर्मेंस के मामले में ये बाइक रॉयल एनफील्ड की METEOR और CLASSIC 350 के लगभग सामान ही है.
इंजन
अब बात करते हैं रॉयल एंफीएल के इंजन की, इसमें 349 CC J- series का इंजन दिया गया है जोकि 6100 rpm पर 21.2 Bhp की अधिकतम पावर और 4000 rpm पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
कीमत
भारतीय बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत 149900 रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप और आखिरी वैरिएंट 1,68,900 रुपये तक जाती है.
खास बातें –
- रॉयल एनफील्ड की बाजार में की दमदार वापसी
- अगस्त 2022 में बेचीं 62236 बाइक
- रॉयल एनफील्ड ने बाइक को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च
- भारतीय बाजार में कीमत 149900 रुपये से शुरू
- आखिरी वैरिएंट की कीमत 1,68,900 रुपये
इसे भी पढ़ें-
BYD e6 ELECTRIC MPV लॉन्च, एक बार चार्ज पर चलेगी 520 किलो-मीटर, टॉप स्पीड 130 KM
Mahindra XUV 400: इसी महीने आ रही है महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक SUV, मिलेगी इतनी ज्यादा रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI