New Royal Enfield Bullet 350: भारतीय बाजार में अपनी जबरदस्त मोटरसाइकिल्स के लिए मशहूर दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) देश में कई नई बाइक्स मॉडल लाने की तैयारी कर रही है. नेक्स्ट जेनेरेशन बुलेट 350 (Next Gen Bullet 350) भी इसी तैयारी का हिस्सा है. बुलेट देश में बहुत ही लोकप्रिय बाइक है. अगले साल के शुरुआत तक इस बाइक के लॉन्च की उम्मीद की जा सकती है. जल्द ही इस बाइक का निर्माण शुरू होने वाला है.
टेस्टिंग के दौरान पड़ी दिखाई
कंपनी की टेस्टिंग के दौरान यह बाइक हाल ही में स्पॉट की गई है. इस स्पॉट किए गए मॉडल को देखकर लगता है कि इस बाइक में बहुत सारे ग्रैफिकल अपडेट दिए जा सकते हैं और यह नए कलर स्कीम के साथ आ सकती है. बाइक में किक स्टार्ट को हटाया जाएगा. साथ ही कई अन्य नए बदलावों के साथ इस बाइक को देखा जाएगा.
हंटर 350 का भी है इंतजार
इससे पहले एक लीक के जरिए रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) के लिए भी ढेर सारी जानकारियों का खुलासा हुआ है. इस जानकारी के मुताबिक इस बाइक में 349cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है जो 20bhp तक पावर जेनेरेट करने में सक्षम होगा.
यह इंजन का प्रयोग रॉयल एनफील्ड मेट्योर (Royal Enfield Meteor) में भी होता है और सबसे खास बात यह है कि ये बाइक रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती और सबसे छोटी बाइक होगी जिसकी लंबाई 2055mm और चौड़ाई 800mm होगी. इसका व्हीलबेस 1370mm होगा. हंटर की कीमत डेढ़ लाख रुपये के करीब होने की उम्मीद है. लेकिन अभी इसकी कोई अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें :-
Top 10 Two Wheelers June 2022 : ये हैं जून 2022 के बेस्ट सेलिंग टॉप 10 दोपहिया वाहन, देखें किसकी कितनी हुई बिक्री
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI