Royal Enfield 120th Anniversary: 120वीं सालगिरह पर रॉयल एनफील्ड लाई दो ट्विन 650 मोटरसाइकिलें, दुनिया भर में सिर्फ 480 बनेंगी
Royal Enfield Anniversary Edition: यह Royal Enfield Continental GT 650 और Royal Enfield Interceptor 650 का एनिवर्सरी एडिशन होगा. यह एक लिमिटेड एडिशन होने वाला है.
Continental GT 650 & Interceptor 650 Anniversary Edition: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी 120वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रही है. ऐसे में कंपनी ने इटली के मिलान में EICMA 2021 के दौरान अपनी दो 650 ट्विन- Royal Enfield Continental GT 650 और Royal Enfield Interceptor 650 का अनावरण किया.
लिमिटेड एडिशन
यह Royal Enfield Continental GT 650 और Royal Enfield Interceptor 650 का एनिवर्सरी एडिशन होगा. यह एक लिमिटेड एडिशन होने वाला है. इसमें कुल 480 मोटरसाइकिलों का सीमित निर्माण किया जाएगा. इन्हें भारत, यूरोप, अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया में भेजा जाएगा.
कहां-कहां वितरित की जाएंगी?
इनकी कुल 480 इकाइयों में से भारत, यूरोप, अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया में 120-120 इकाइयां वितरित की जाएंगी. इनमें प्रत्येक क्षेत्र के लिए 60 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और 60 इंटरसेप्टर आईएनटी 650 वितरित की जाएंगे.
648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन
एनिवर्सरी एडिशन में 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जाएगा, जो अधिकतम 7150 RPM पर 47 bhp और 5250 RP पर 2 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगी. इनमें 6-स्पीड गियर बॉक्स हैं.
फीचर्स
दोनों मोटरसाइकिलों में हैंडक्राफ्टेड ब्रास बैज, हैंथ प्रिंटेड पिनस्ट्रिप और ब्लैक क्रोम फिनिश दिया गया है. इसके साथ ही, सालगिरह का प्रतीक और विशेष सीटें दी गई हैं. प्रत्येक मोटरसाइकिल के टैंक पर एक यूनिक सीरियल नंबर होगा.
थीम
इन्हें ब्लैक थीम दी गई है. इंजन और एक्जॉस्ट, जैसे सभी हिस्सों को कंपनी ने ब्लैक कलर की थीम दी है. इसके साथ ही, कई तरह की ओरिजिनल एक्सेसरीज जैसे- इंजन गार्ड, हील गार्ड, फ्लाईस्क्रीन और बहुत भी खास चीजें आती हैं.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?