Royal Enfield Bikes May 2022 Sales Report- भारत में Royal Enfield की गाड़ियों को लेकर अच्छी खासी लोकप्रियता देखने को मिलती है. वहीं, बाइक्स के शौकीन लोगों के बीच रॉयल एनफील्ड की एक अलग ही पहचान है. Royal Enfield की Classic 350 की सेलिंग काफी जबरदस्त देखने को मिल रही है. Royal Enfield ने 350cc इंजन सेगमेंट में एक से एक धांसू मोटरसाइकल पेश की है, जो लोगों को काफी पसन्द भी आ रही है. बीते महीने की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार इस कम्पनी की सभी सेगमेंट की बाइक्स की सेल में सालाना उछाल देखने को मिली है. वहीं, सेल में महीने के हिसाब से कमी भी देखने को मिली है. आपको बता दें कि रॉयल इनफील्ड की क्लासिक 350, कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक बनी हुई है. तो चलिए, आपको बताते हैं कि रॉयल इनफील्ड की अन्य गाड़ियां जैसे- कॉन्टिनेंटल जीटी 650, इंटरसेप्टर 650, मीटियॉर 350, बुलेट 350, इलेक्ट्रा 350, और हिमालयन स्क्रैम 411 जैसी मोटरसाइकल की सेल पिछले महीने कितने यूनिट की रही हैं. जानें डिटेल में-
क्लासिक 350 का जलवा है बरकरार- मई 2022 में Royal Enfield मोटरसाइकल की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, Royal Enfield Classic 350 कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरबाइक रही है, इस बाइक में कुल 29,959 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली. यह बिक्री अप्रैल 2022 की तुलना में 8% कम है. वहीं, मई 2021 की तुलना में 224% ज्यादा की बिक्री है. दूसरे नंबर की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल में आपको रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 देखने को मिलती है, जिसकी पिछले महीने 8,209 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली. तीसरे नंबर पर बुलेट 350 का नाम आता है, जहां पिछले महीने इस बाइक की 6,958 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली. आपको बता दें कि रॉयल इनफील्ड की यह तीनों गाड़ियां हमेशा से ही सेलिंग के मामले में टॉप पर रही हैं और लोगों के बीच इनका क्रेज भी काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है.
रॉयल एनफील्ड की सबसे पावरफुल बाइक्स- इलेक्ट्रा 350, रॉयल इनफील्ड की पॉपुलर बाइक्स में शामिल है. मई 2022 में इसकी कुल 3,769 यूनिट्स की सेल हुई है. इस बाइक के बाद मोस्ट पॉपुलर एडवेंचर बाइक हिमालयन स्क्रैम 411 का नाम आता है, जिसकी कुल 3,273 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली है. Royal Enfield की दमदार बाइक्स में कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर 650 ने पिछले महीने कुल 1,357 यूनिट्स की सेल की है. मीटियॉर और हिमालयन को छोड़ दें तो बाकी सभी बाइक्स की महीने की बिक्री में गिरावट हुई है. आपको बता दें कि रॉयल इनफील्ड आगामी महीने में हंटर 350 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके बाद आगे भी सुपर मीटियॉर 650 और शॉटगन 650 जैसी पावरफुल बाइक्स के आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :-
Cristiano Ronaldo की कार का हुआ एक्सीडेंट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
आप भी हैं Mahindra Thar के दीवाने? कार लेटेस्ट फीचर्स से हुई है अपडेट, ये है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI