Royal Enfield Bikes Price Hike: अगर आप रॉयल एनफील्ड की कोई मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अब हो सकता है कि आपको उस मोटरसाइकिल के लिए थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी पड़े क्योंकि रॉयल एनफील्ड ने अपनी कुछ मोटरसाइकिलों की कीमत में इजाफा किया है. इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड भी अब उन मोटरबाइक कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने नए साल पर अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की है. जनवरी से कंपनी ने अपने कुछ मॉडल्स जैसे- क्लासिक 350, Meteor 350 और हिमालयन की कीमतों में बढ़ोतरी की है.


Classic 35 रेंज
रॉयल एनफील्ड ने अपनी क्लासिक 350 रेंज (Classic 350) पर 2,872 रुपये से लेकर 3,332 रुपये तक (वेरिएंट के अनुसार) कीमत बढ़ाई है. नई कीमतों की बात करें तो अब एंट्री लेवल Redditch Classic 350 की कीमत 1.87 लाख (एक्स-शोरूम) और टॉप मॉडल Chrome Classic 350 की कीमत 2.18 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है. बता दें कि क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है.


यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है


Meteor 350 रेंज
रॉयल एनफील्ड ने अपनी Meteor 350 की कीमत भी बढ़ाई है. इसकी फायरबॉल रेंज पर 2,511 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद फायरबॉल रेंज की कीमत 2.01 लाख से लेकर 2.03 लाख (एक्स-शोरुम) तक पहुंच गई है. इसके अलावा Meteor 350 की स्टेलर रेंज पर 2601 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 2.07 लाख रुपये से लेकर 2.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच गई है.


इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने Meteor 350 Supernova की कीमत में भी बढ़ोतरी की है. इस पर कंपनी ने 2,752 रुपये बढ़ाए हैं. अब इसकी नई कीमत 2.17 लाख से लेकर 2.19 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


हिमालयन रेंज
इनके अलावा रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन रेंज में सबसे अधिक कीमतों की बढ़ोतरी की है. हिमालयन रेंज में 4 हजार रुपये तक दाम बढ़ाया गया है. इसके साथ ही, अब रॉयल एनफील्ड हिमालयन ग्रे और सिल्वर की कीमत 2.14 लाख (एक्स-शोरूम) तथा रॉयल एनफील्ड हिमालयन ब्लैक और ग्रीन की कीमत 2.22 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI