(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
70 Royal Enfield Riders ने इंडिया गेट पर दिखाया भौकाल, तय करेंगे 2700 किलोमीटर की दूरी
Royal Enfield Himalayan ओडिसी के सभी राइडर्स चंडीगढ़, मनाली जिस्पा, सारचू और लेह होते हुए 19,024 फीट की ऊंचाई पर स्थित उमलिंग ला की यात्रा पर निकले हैं.
Royal Enfield Oddisi ride: लगभग दो साल के बाद रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हिमालयन ओडिसी एक्सपीडिशन के तहत एक नए रोड ट्रिप की शुरुआत की है. इसमें 70 राइडर्स हिस्सा ले रहे हैं. सभी राइडर्स ने दिल्ली के इंडिया गेट (India Gate) से यात्रा की शुरुआत की. यह रॉयल एनफील्ड की 18वीं हिमालयन ओडिसी है. इस मौके रॉयल एनफील्ड के चीफ ब्रांड ऑफिसर मोहित धर जुयल ने फ्लैग ऑफ करते हुए सभी राइडर्स को अपनी शुभकामना दी और एनवायरनमेंट फ्रेंडली टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए #LeaveEveryPlaceBetter का संदेश देने के लिए प्रोत्साहन दिया.
उन्होंने बताया कि रॉयल एनफील्ड टूरिस्ट स्पॉट्स को और बेहतर और स्वच्छ बनाने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए प्रयास कर रही है. यह हिमालयन ओडिसी एक्सपेडिशन भी इसी मुहिम का हिस्सा है. बताते चलें कि पिछले दो वर्षों से कोविड महामारी के कारण हिमालय ओडिसी का कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. इस यात्रा को इंडिया गेट से रॉयल एनफील्ड पर सवार होकर देशभर के 70 राइडर्स 2700 किलोमीटर की सफर तय करते हुए दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास 'उमलिंग ला' की यात्रा करने के लिए निकल पड़े हैं. इस 2700 किलोमीटर की लंबी यात्रा में रॉयल एनफील्ड की जिन मोटरसाइकिलों को शामिल किया गया है उसमें हिमालयन मेट्योर और अभी हाल ही में लॉन्च हुई स्क्रैम है.
दो अलग मार्ग से तय करेंगे सफर
2 साल बाद शुरू हुए इस यात्रा में राइडर्स को दो अलग अलग समूहों में बनाया गया है जो दिल्ली से एक साथ रवाना होकर दो अलग-अलग रास्तों से होते हुए लेह में एक साथ होंगे. एक समूह मनाली के रास्ते लद्दाख तक पहुंचेगा तो वही दूसरा समूह बीहड़ सांगला-काजा मार्ग से होते हुए लेह पहुंचेगा.
2022 के इस हिमालयन ओडिसी का हिस्सा बनने के लिए सिंगापुर, संयुक्त राज्य अमेरिका, सऊदी अरब के साथ ही दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, मदुरै, अनंतपुर और विजयवाड़ा से प्रतिभागी पहुंचे हैं. इस यात्रा 20 से लेकर 65 वर्ष तक के राइडर्स ने हिस्सा लिया है.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन उड़िसी के सभी राइडर्स चंडीगढ़, मनाली जिस्पा, सारचू और लेह होते हुए 19024 फीट की ऊंचाई पर स्थित उमलिंग ला की यात्रा पर निकलें हैं. यह दुनिया के सबसे कठिन और सबसे ऊंचे पहाड़ी दर्रों में से एक है. #LeaveEveryPlaceBetter की मुहिम लिए इस यात्रा का उद्देश्य अपनी यात्रा को जिम्मेदार बनाए रखते हुए हिमालय के प्राकृतिक वातावरण को संरक्षित करने का संदेश देना है.