Royal Enfield: लॉन्च से पहले ही Hunter 350 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, टेस्टिंग के दौरान की गई स्पॉट
Hunter 350: इस बाइक को Royal Enfield करीब 1.60 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस बाइक में अपना 349cc जे सीरीज सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देगी.
Royal Enfield Hunter 350 Specifications: रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल हंटर 350(Hunter 350) को लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में इस बाइक को कई अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस बाइक के लुक और डिजाइन को लेकर भी कई रिपोर्ट सामने आई हैं. नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की इंटरनेट पर लीक हुई इस रिपोर्ट में बाइक के साइज, वजन और इंजन के बारे में जानकारियां दी गई हैं.
होगी रॉयल एनफील्ड की सबसे किफायती बाइक
Hunter 350 की कुल लंबाई 2055 mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1055 mm होगी. इसके अलावा बाइक में 1370 एमएम का व्हीलबेस दिया जा रहा है. वहीं बाइक के ग्रॉस व्हीकल वेट कुल 180 किलोग्राम बताया गया है. मौजूदा Meteor क्रूजर बाइक के मुकाबले हंटर 350 लंबाई में तकरीब 85mm और हाइट में भी 85mm कम होगी. वहीं इस बाइक की तुलना क्लासिक 350 से करेंगे, तो हंटर की लंबाई 90mm और ऊंचाई में 35mm कम है. लेकिन इसकी चौड़ाई 15mm ज्यादा है. वहीं क्लासिक में व्हीलबेस की लंबाई 20mm अधिक है और यह 15 किलोग्राम अधिक भारी है.
ये सभी आंकड़े ये बताते हैं कि हंटर 350 रॉयल एनफिल्ड की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे किफायती बाइक हो सकती है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बाइक को करीब 1.60 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 349सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 20hp की पावर और 27nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
यह भी पढ़ें-
Grand Vitara Unveiled: Maruti Suzuki ने अनवील की अपनी दमदार SUV, माइलेज और फीचर्स भी है लाजवाब
Citroen C3: Punch और Ignis की आएगी शामत! फ्रांसीसी ऑटोमेकर ने इतनी कम कीमत में लॉन्च की Citroen C3