Royal Enfield Interceptor 650 Vs BSA Gold Star 650: भारत की रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन (Royal Enfield 650 Twins) को टक्कर देने के लिए ब्रिटेन की बीएसए मोटरसाइकिल्स (BSA Motorcycles) ने गोल्ड स्टार 650 (Gold Star 650) को पेश किया है. बता दें कि बीएसए मोटरसाइकिल्स, ब्रिटेन की सबसे पुरानी बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में एक है.
अब कंपनी ने एक बार फिर से टू-व्हीलर सेक्टर में जबरदस्त वापसी की है. इस बार कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल को बीएसए गोल्ड स्टार (BSA Gold Star) नाम दिया है, जिसे महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) की क्लासिक लीजेंड्स कंपनी ने अपग्रेड किया है और नया अवतार दिया. बीएसए मोटरसाइकिल्स ने अपनी नई गोल्ड स्टार 650 को ब्रिटेन में एक स्पेशल इवेंट के दौरान पेश किया है.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
Interceptor 650 Vs Gold Star 650
Royal Enfield Interceptor 650 और Royal Enfield Continental GT650 में समान 648cc पैरेलल-ट्विन, 4-स्ट्रोक, सिंगल ओवरहेड कैम, एयर/ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7150rpm पर 47bhp की अधिकतम पावर और 5250rpm पर 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इनके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
वहीं, नए गोल्ड स्टार 650 में 652cc का इंजन है, जो 6000rpm पर 45hp की अधिकतम पावर और 4000rpm पर 55Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. हालांकि, यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से नहीं बल्कि 5-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट के साथ आता है. इसके अलावा बीएसए गोल्ड स्टार में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में सिंगल 320m डिस्क और रियर में 255mm डिस्क दिया गया है. इसमें 12 लीटर की फ्यूल टैंक है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI