Royal Enfield Upcoming Bikes: टू व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ओर से अपनी आने वाली बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) का टीजर जारी कर दिया गया है. इस बाइक का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और अब रॉयल एनफील्ड की यह बाइक बाजार में आने के लिए तैयार है. 


कब होगी लॉचिंग?


इस बाइक का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है क्योंकि यह Hunter 350 बस एक हफ्ते बाद ही 7 अगस्त को लॉन्च होने वाली है. रॉयल एनफील्ड, पहले ही 350 सीसी के सेगमेंट में बाजार पर अपना कब्जा जमाए हुए है. इस सेगमेंट में Royal Enfield Classic 350 कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक है. 


बुलेट 350 भी लॉन्च होने की संभावना 


रॉयल एनफील्ड ने एक टीजर को बड़े ट्विस्ट के साथ पेश किया है. इस टीजर में एक स्लोगन ‘बुलेट मेरी जान’ देखने को मिल रहा है और साथ ही 5 अगस्त 2022 तारीख भी दिखाई दे रही है और इसी तारीख को इसके लांच होने के कयास लगाए जा रहे हैं.


कैसा होगा इंजन?


अभी तक लीक खबरों से रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के बारे यह जानकारी सामने आई है कि इसमें 349cc इंजन का इस्तेमाल होने वाला है जो कि एक सिंगल सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 20bhp तक पावर जेनेरेट करने में सक्षम है. 


रॉयल एनफील्ड मीटियर (Royal Enfield Meteor) में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. Hunter 350 की लंबाई 2055 मिमी, चौड़ाई 800 मिमी और व्हीलबेस 1370 मिमी का होगी. यह बाइक कंपनी की सबसे सस्ती और सबसे छोटी बाइक होने वाली है. इसका वजन 360 kg होगा. इस बाइक की कीमत 1.5 लाख के करीब होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें :-


Car Tips for Monsoon: कार में बारिश का पानी घुसने पर ये करें उपाय, नहीं होगा भारी नुकसान


Tata Tiago New Variant Launch : टाटा ने लॉन्च किया Tiago का NRG XT वेरिएंट, जानें खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI