Harley Davidson is India's Best Selling 1000cc Bike: अगर आप 1000cc या उससे ज्यादा सीसी वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, तो क्या आपको मालूम है कि इस सेगमेंट में कौन सी मोटरसाइकिल बेस्ट है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो आज हम आपको बताएंगे कि आखिर 1000cc सेगमेंट में कौन सी बाइक भारत की नंबर-1 मोटसाइकिल है. अमेरिकी दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) 1000cc सेगमेंट में भारत की टॉप मोटरसाइकिल बन गई है. इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जैसी भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियां पीछे छूटती नज़र आ रही है. बता दें कि हार्ले डेविडनस कंपनी भारत में हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में मोटरसाइकिल की बिक्री करती है.


कोविड-19 के बावजूद बढ़ी सेल 


भारत समेत दुनियाभर में कोविड-19 की वजह से कारोबारी गतिविधियां ठप रही थी, जिसके बावजूद इस चुनौतीपूर्ण वक्त में भी हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल की बिक्री में जोरदार इजाफा दर्ज किया गया है. हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल 1000 और उससे ज्यादा सीसी वाली मोटरसाइकिल मार्केट में लीडरशिप बनकर उभरी है. वित्त वर्ष 2022 में हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल का मार्केट शेयर करीब 37 फीसदी रही है. जो कि वित्त वर्ष 2021 में 27 फीसदी हुआ करता था. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 में हार्ले डेविडसन की कल 601 यूनिट की बिक्री हुई है. जबकि साल 2021 में 206 यूनिट की बिक्री हुई थी.


किसकी कितनी हुई सेल 


वित्त वर्ष 2022 में हुई सेल की बात की जाएं, तो इस दौरान सबसे ज्यादा बिक्री हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल की हुई है. हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल के मुकाबले में Triumph मोटरसाइकिल की भारत में 336 यूनिट की बिक्री हुई है. जबकि kawasaki Motors की कुल 283 यूनिट की बिक्री हुई है. जबकि इसी दौरान Suzuki Motorcycle India की 233 यूनिट की बिक्री हुई है. होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर की 71 यूनिट बिकी हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI