Upcoming Bike: जल्दी ही देखने को मिल सकती है रॉयल एनफील्ड की 650cc बाइक, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
Royal Enfield New Bike: यह पहला मौका है जब रॉयल एनफील्ड की किसी खास बाइक की जासूसी की गयी हो, इसलिए ये भी उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक के लॉन्च होने तक कंपनी अपनी कोई न कोई एक बाइक लॉन्च कर सकती है.
Royal Enfield New Bike: देश की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अभी फिर से चर्चा में बनी हुई है. क्योंकि हल ही में टेस्टिंग के दौरान रॉयल एनफील्ड स्क्रैंबलर 650cc बाइक को स्पॉट किया गया है. देखने में ये बाइक हिमालयन का अपडेटेड वर्जन लग रही है. इसके अलावा भी बाइक में कई सारे बदलाव देखे गए हैं. जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
फीचर्स और लुक:
स्पॉट की गयी बाइक ऐसी 650cc की ऐसी पहली बाइक है जिसमें 2-1 साइलेंसर का प्रयोग हुआ है. ये बात इस बाइक को बाकी मोटसाइकिल से थोड़ा अलग बनाती है. इसके अलावा इसमें गोल हेडलाइट,
बाइक में स्पोक- व्हील्स का प्रयोग किया गया है. बाइक का अगला पहिया पिछले पहिये से हल्का सा बड़ा दिखता है. वहीं इसकी टेल-लैंप और इंडिकेटर को इसी सेगमेंट की पिछली बाइक की तरह ही रखा गया है. साथ ही इसका पेट्रोल-टैंक इंटरसेप्टर 650 से लिया गया है. वहीं बाइक दोनों ब्रेक भी सिंगल ही हैं जैसा कि इससे पिछली मोटरसाइकिलों में थे. वही इसका इंजन 648cc एयर-एन्ड-ऑइल कूल्ड 270 डिग्री पैरलल-ट्विन इंजन जो इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल 650 में दिया गया है. ये इंजन 47hp की पावर और 52nm का पीक-टॉर्क जेनेरेट करता है जिसे इस बाइक के लिए थोड़े से बदलाव कि साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा और भी तमाम छोटे छोटे बदलाव किये गए हैं.
लॉन्चिंग और कीमत:
इस बाइक की कीमत के बारे में में कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं है लेकिन रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल की लॉन्चिंग की बात करें तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. कि इस बाइक को नवंबर में होने वाले EICMA के दौरान पेश किया जा सकता है. लेकिन इस बात को भी ध्यान में रखना होगा की यह पहला मौका है जब रॉयल एनफील्ड की किसी खास बाइक की जासूसी की गयी हो, इसलिए ये भी उम्मीद की जा रही है कि, इस बाइक के लॉन्च होने तक कंपनी अपनी कोई न कोई एक बाइक लॉन्च कर सकती है. जिनमें कंपनी की रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650, शॉटगन 650 जैसी बाइक हैं. साथ ही इनके अलावा कंपनी के और भी प्रोजेक्ट जिन पर कंपनी काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें-