Royal Enfield Upcoming Bikes: आपके दिल की धड़कन बढ़ाने जल्द आ रही हैं रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिलें, जानें क्या होगी खासियत
Upcoming Bike: कंपनी इस बाइक को जल्द लॉन्च कर सकती है. सुपर मीटियॉर 650 में मौजूदा मीटियॉर 350 से ज्यादा ताकतवर इंजन का प्रयोग किया जा सकता है. जो बेहतर राइडिंग अनुभव दे सकता है.
![Royal Enfield Upcoming Bikes: आपके दिल की धड़कन बढ़ाने जल्द आ रही हैं रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिलें, जानें क्या होगी खासियत Royal enfield may launch soon its updated bikes in indan market check the list Royal Enfield Upcoming Bikes: आपके दिल की धड़कन बढ़ाने जल्द आ रही हैं रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिलें, जानें क्या होगी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/87448f8fc913751ef7b8071b45f110811666350740167551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Royal Enfield Bike: भारत में इस बाइक दीवाने हर उम्र के लोग हैं और इसी बात का ध्यान रखे हुए कंपनी मोटरसाइकिलों को लगातार अपडेट कर रही है. हाल ही में रॉयल एनफील्ड की कुछ मोटरसाइकल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है, कि जल्द ही रॉयल एनफील्ड की बाइक पेश की जा सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कौन सी हो सकतीं हैं ये बाइक.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
कंपनी भारतीय बाजार में बुलेट 350 की बिक्री काफी समय से बिना अपडेट कर रही है. आयशर कंपनी की ये बाइक अब तक सबसे कम कीमत वाली बाइक है. ये बाइक अब भी अपने पुराने 350 cc इंजन के साथ आ रही है. इस बाइक के अपडेट होने के बाद इसे भी नया J प्लेटफॉर्म इंजन दिए जाने की उम्मीद है. 18 से 20 नवंबर तक रॉयल एनफील्ड का राइडर मेनिया इवेंट होने वाला है. इस इवेंट में अपडेटेड बुलेट 350 को पेश किए जाने की संभावना है.
हिमालयन 450-बेस्ड नेक्ड बाइक
बाइक की लीक हुई तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि इसमें हिमालयन 450 के जैसा लिक्विड-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जा सकता है. वहीं बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, और सिंगल-पीस सीट दी जाएगी, लेकिन इसे हिमालयन 450 की तुलना में थोड़ा नीचे सेट किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है की ये बाइक लॉन्च होने के बाद कीमत और फीचर्स के मामले में हिमालयन 450 से कम की हो सकती है.
रॉयल एनफील्ड सुपर मेटेओर 650
कंपनी इस बाइक को जल्द लॉन्च कर सकती है. सुपर मीटियॉर 650 में मौजूदा मीटियॉर 350 से ज्यादा ताकतवर इंजन का प्रयोग किया जा सकता है. इस बाइक में फीट फॉर्वर्ड पोजिशन और अधिक घुमावदार हैंडलबार मिल सकता है, जो बेहतर राइडिंग पोजिशन और अनुभव दे सकता है.
रॉयल एनफील्ड बाइक
- कंपनी की सबसे किफायती बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है, जो बेहतर राइड क्वालिटी, परफॉरमेंस के साथ एक अच्छा लुक प्रदान करता है. इसकी कीमत 1.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
- वहीं रॉयल एनफील्ड का सबसे महंगा मॉडल, रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 है. इसकी कीमत 3.05 लाख रूपये (एक्स शोरूम) है.
- इस बाइक के पॉपुलर मॉडल की बात करें तो, भारत में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650, रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मॉडल्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है.
यह भी पढ़ें :- 18 नवंबर से शुरू होगा रॉयल एनफील्ड का राइडर मेनिया, जानें कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)