Royal Enfield: कंपनी ने दिया झटका! अपनी क्रूजर बाइक Meteor 350 के बढ़ाए दाम
Royal Enfield Meteor 350: कंपनी ने अप्रैल 2022 में मेटेओर 350(Meteor 350) की कीमत में 4,225 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद मई में इसकी कीमत 5,000 रुपये कम कर दी गई थी और अब फिर इसके दाम बढ़े हैं.
Meteor 350 Price Hiked: रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) ने जुलाई 2022 के महीने में मेटेओर 350(Meteor 350) की कीमतों को बढ़ा दिया है. इसलिए यदि आप एक मेटेओर 350 खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जाने लें कि अब आपको यह बाइक कितने की मिलने वाली है.
मेटेओर 350(Meteor 350) फायरबॉल(Fireball) रेड/येलो/ब्लू और मैट ग्रीन की कीमत में 3591 रुपये बढ़ाए गए हैं. वहीं स्टेल्लर(Stellar) ब्लू/रेड/ब्लैक वेरिएंट्स में 4591 रुपये की वृद्धि की गई है. स्टेल्लर प्यॉर ब्लैक कस्टम के दाम में 2754 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, इसके टॉप मॉडल सुपरनोवा(Supernova) रेड/ब्राउन और ब्लू की कीमत में 4592 रुपये बढ़ाए गए हैं.
Meteor 350 के दाम में उतार-चढ़ाव
कंपनी ने अप्रैल 2022 में मेटेओर 350 की कीमत में 4,225 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद मई में इसकी कीमत 5,000 रुपये कम कर दी गई थी और अब एक बार फिर बढ़ोतरी के साथ इस बाइक की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
Meteor 350 के कलर ऑप्शंस
मेटेओर 350 को अब ट्रिपर नेविगेशन भी नहीं मिलता है. इसके अलावा, मेटेओर 350 के हाल ही में तीन नए रंग और पेश किए गए थे, जिनके साथ अब यह क्रूजर बाइक कुल 13 पेंट स्कीम्स में उपलब्ध है. साथ ही कंपनी जल्द ही इस बाइक का एक नया वैरिएंट भी लॉन्च करेगी.
यह भी पढ़ें-
Maruti Suzuki: Grand Vitara में मिलेगा सेगमेंट में सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और AWD भी
Citroen C3: 'हैचबैक विद ट्विस्ट' नाम को करती है जस्टिफाई, डीलरशिप पर पहुंचते ही लोगों को आई पसंद