Royal Enfield Electric Bike: इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट पर भी कब्जा जमाने आ रही है रॉयल एनफील्ड, जल्द लॉन्च हो सकता है पहला मॉडल
Royal Enfield Upcoming Bikes: रॉयल एनफील्ड फिलहाल अपने लाइन अप को तेजी से बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. अलग अलग सेगमेंट के लिए कंपनी 350 सीसी से 650 सीसी के बीच अपने कई मॉडल्स को तैयार कर रही है.
Royal Enfield: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स की डिमांड लगातार बनी हुई है, साथ ही कंपनी अपने लाइन अप में भी तेजी से विस्तार कर रही है. जिसे देखते हुए खबर यह भी आ रही है कंपनी हंटर 350 (Hunter 350) के बाद अब नई पीढ़ी की बुलेट 350 भी बाजार में लाने वाली है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड अब इलेक्ट्रिक बाइक के सेगमेंट में भी अपने कदम रखने वाली है. फिलहाल अभी यह डेवलपमेंट स्टेज में है और इसको साल 2025 तक पेश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
अभी शुरुआती चरण में निर्माण
जानकारी के मुताबिक अभी ये मॉडल शुरुआती स्टेज में विकसित की जा रही है. साथ ही कंपनी को सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं का भी लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे कंपनी के लिए इसके निर्माण के लागत में कमी आएगी और ग्राहकों के लिए कंपनी को इसकी कीमतों को आकर्षक बनाने में मदद मिलेगी.
350cc और 650cc बाइक्स
रॉयल एनफील्ड फिलहाल अपने लाइन अप को तेजी से बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. अलग अलग सेगमेंट के लिए कंपनी 350 सीसी से 650 सीसी के बीच अपने कई मॉडल्स को तैयार कर रही है. साल 2026 तक रॉयल एनफील्ड अपने सेकेंड जेनरेशन के जे प्लेटफॉर्म पर तैयार 450 सीसी बाइक को भी लॉन्च कर सकती है.
नए प्लेटफॉर्म पर तैयार होंगी आने वाली बाइक्स
J2 कोडनेम के नए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी अपनी आने वाली कई बाइक्स में करने वाली है. जबकि इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए कंपनी द्वारा इस प्लेटफॉर्म का अपग्रेडेड वर्जन लाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. अब तक ज्ञात जानकारी के अनुसार Royal Enfield ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए कोई समयसीमा नहीं निर्धारित की है, जबकि फिलहाल कंपनी बाजार में अपनी बढ़ती हुई पकड़ को देखते हुए इस योजना के अनुमानित समय में विस्तार कर सकती है. लेकिन ये इलेक्ट्रिक बाइक्स भारत के साथ साथ वैश्विक बाजार को भी ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएंगी.