रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक स्क्रैम 411 को 15 मार्च को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने हाल ही में बाइक का टीजर जारी किया है. Scram 411 को डेली यूज कम्टमर और ऑफ रोड राइडिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है. यह कंपनी की पॉपुलर बाइक हिमालयन एडीवी के टोंड-डाउन वैरिएंट के रूप में होगी. इसे हिमालयन का ज्यादा रोड ओरिएंटेड वर्जन माना जा रहा है. इसमें बैटर हाईवे क्रूजिंग एबिलिटीज होगी. बाजार में इसका मुकाबला  JAWA Perak, Honda Hness CB350, Honda CB350 और Benelli Imperiale 400 जैसी मोटरसाइकिलें से होगा.


Scram 411 में स्प्लिट सीट नहीं बल्कि सिंगल पीस सीट होगी. ऐसा ही हिमालयन में भी देखा गया था. इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Meteor 350 के जैसा हो सकता है. इसे दो अलग-अलग पेंट स्कीमों में लाया जा सकता है. इसमें ब्लैक विद मैरून/येलो हाइलाइट्स और व्हाइट विद रेड/ब्लू हाइलाइट्स कलर मिल सकते हैं. हालांकि, इनके अलावा और भी कलर में यह आ सकती है लेकिन उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 41 में रॉयल एनफील्ड हिमालयन के मुकाबले छोटे पहिये हो सकते हैं. रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 21 इंच के पहियों का यूज किया गया है जबकि स्क्रैम 411 में 19 इंच के पहिए देखने को मिल सकते हैं. वहीं, इंजन की बात करें तो इसमें 411cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो 24.3 बीएचपी अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है. इसमें हिमालयन वाला ट्रांसमिशन ही यूज किया जा सकता है.


हालांकि, कंपनी की ओर से कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि स्क्रैम 411 की कीमत लगभग 1.90 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है. बता दें कि कंपनी इसके अलावा इसी साल हंटर 350 और शॉटगन 650 (एसजी650) को भी लॉन्च कर सकती है.


यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI